जमीअतुल इराकीन रांची के जिम्मेदारों के साथ विशेष बैठक


 समी आजाद, फारूक अहमद, जावेद, इरफान उजैर, मन्नान, खुर्शीद रूमी, आदि मेरे सरपरस्त: शाह उमैर 

(मुफ्ती अहमद बिन नज़र)

रांची:  जमीयतुल इराकीन रांची के जिम्मेदारों की एक बैठक समाजसेवी समी आजाद की अध्यक्षता में कलाल टोली रांची में हुई। जिसमें वर्तमान कमेटी के जिम्मेदार, चुनाव कमेटी के कन्वीनर, सदस्य के अलावा अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में इरफान उजैर साहब ने कलाल बिरादरी को यूनाइट करने और bc1 में शामिल किए जाने के लिए चल रहे कार्य का स्वागत किया। 

सदर मजलिस समी आजाद साहब ने 1994 में कलाल, इराकी, कलवार को किस तरह से अपने टीम के साथ मिलकर काम किए और बिरादरी को कैसे फायदा पहुंच रहा है इस पर रोशनी डाली। 1994 में जिनकी कुर्बानियां रही है उन सब की कुर्बानी को एक-एक करके वहां बैठे लोगो को बताया। उन्होंने कहा कि बिरादरी कभी भी सियासत में हिस्सेदारी तो नहीं ली है लेकिन कई लोगों को खड़ा किया है। 

जमीयतुल इराकीन झारखंड और यंग इराकी झारखंड के तरफ से की जा रही कामों की सराहना करते हुए कहा की शायद पहली बार इस तरह के एकजुटता देखी जा रही है। इसके लिए मैं समी आजाद सभी लोगों से गुजारिश करता हूं अपने हक के लिए आगे बढ़े और एक साथ मिलकर चलें और इस मुहिम का हिस्सा बने। रांची जमीयत के महासचिव मो जावेद ने कहा की देर से ही लेकिन यह बहुत बड़ी पहल है। इससे बिरादरी की एक पहचान हो। आज जो लोग हमें नहीं जानते हैं वह भी जानेंगे। यह काम होने से पूरे बिरादरी फिरसे यूनाइट हो जाएगी। इससे पूरा मुस्लिम समाज को फायदा होगा। 

उन्होंने कहा कि जमीयतुल इराकीन झारखंड और यंग इराकी झारखंड की तरफ से इस प्रोग्राम के लिए हर तरह से मदद का भरोसा दिलाया। वही रांची जमीयत के चुनाव कन्वीनर मो मजहर ने सराहना करते हुए कहा कि हम लोग हर तरह से अपनी बिरादरी को यूनाइट करेंगे। वहीं  उप कन्वीनर मो अनस ने कहा कि इटकी में जो प्रोग्राम हो रहा है उसका में तहे दिल से स्वागत करता हूं। वही यंग इराकी झारखंड के कन्वीनर शाह उमैर ने कहा कि हम आप सबसे उम्मीद करते हैं कि 20 तारीख के प्रोग्राम को कामयाब बनाने में हमारा साथ देंगे।

 उन्होंने कहा की समी आजाद,जावेद, इरफान उजैर, मन्नान आदि मेरे सरपरस्त हैं। इनके अलावा खुर्शीद हसन रूमी, शुजाउद्दीन प्रवेज, गयासुद्दीन, मोहम्मद अल्तमश, फजलें इलाही, समेत कई लोगों ने अपनी अपनी बात रखी। मौके पर पत्रकार मो आदिल रशीद, हाजी आरिफ़, मंजूर अहमद, मो अनस, सरफराज अहमद, शूजाउद्दीन, गुलाम मो सरफराज, खुर्शीद हसन रूमी, इरफान उजैर, जावेद नेहाल, फारूक अहमद, शाह उमैर, शहनवाज अख्तर, ग्यासुद्दीन, नियाज़ अहमद, फजले अली समेत दर्जनों लोग थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image