रांची: कर्बला चौक स्थित कोनका रोड पर शहर के अच्छे होटल मैक्स का उद्घाटन शहर के प्रख्यात डेंटल सर्जन डॉक्टर सत्येंद्र कुमार और डॉक्टर सना ने संयुक्त रूप से किया। डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने कहा कि इस होटल ने कोनका रोड़ का गौरव बढ़ाया है। होटल हर मायने में काफी बेहतर है।
वहीं समाजसेवी हाजी साहब अली ने कहा कि आज के परिवेश के हिसाब से यह होटल हर दृष्टिकोण से अच्छा है। वहीं होटल के संचालक मुख्तार आलम ने बताया कि होटल मैक्स लोगों और शहर की मांग को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाओं के साथ शुभारंभ किया गया है।
इस होटल में सभी तरह के वातानुकूलित 14 कमरे, वातानुकूलित बड़ा हॉल, लिफ्ट की सुविधा सहित कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उद्घाटन के पूर्व होटल में ही कुरान खानी और दुआ हुई। इस मौके पर हाजी साहब अली, डॉक्टर सना, नसीम अली, इस्लाम राजद, मो जकी अहमद, मो उमर, जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी आदि उपस्थित थे।
0 Comments