दो रोज़ा उर्स ए गौस ए आज़म का समापन


 रांची: डोरंडा मणिटोला फिरदौस नगर स्तिथ खानकाह मजहरिया मुनअमिया मे दो रोज़ा उर्स ए गौस ए आज़म का समापन रविवार को हो गया। उर्स के अखरी दिन सुबह मिलादुन्नबी व जलसा से हुआ जिसमे मशहूर ओलमाओ की तकरीर हुई उसके बाद महफीले शमा लंगर खानी और अंत में बाद नमाजे मगरिब अखरी कुल के साथ उर्स ए गौस ए आज़म का समापन हुआ।उर्स ए गौस ए आज़म का आयोजन खानकाह के सज्जादा नशी पीरे तरीकत हज़रत मौलाना सैय्यद शाह अल्लकमा शिबली साहब के जानिब हर साल गयरहवी शरीफ के मौके पर किया जाता है।

उर्स मे मुल्क के कोने कोने से अकीदतमंदो ने शिरकत किया और फैज़ाने गौस पाक से माला माल हुए।खानकाह मजहरिया मुनअमिया फिरदौस नगर मे हर महीने उर्दू की ग्यारहवी तारीख को हुजूर गौस ए पाक का फातीहा और लंगर का एहतमाम किया जाता है और ग्यारवही शरीफ के महीने मे 2 रोज़ा उर्स ए गौस ए आजम का आयोजन किया जाता है सज्जादा नशी के जानिब से किए जाता है। 

उर्स के मौके पर झारखंड के पूर्व डीजीपी डी के पांडेय,अजय नाथ शहदेव, डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार, वार्ड 49 पार्षद जमीला खातून, पार्षद प्रतिनिधि रिजवान, वार्ड 44 पार्षद फिरोज आलम, वार्ड 45 के पार्षद पप्पू गद्दी, मो मो कमाल खान, सैय्यद आरिज, सैय्यद बाबू,शाहिद खान, मो बाबर,मो कमरू, मो शब्बीर, मो इरफान आदि ने शिरकत किया।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image