अंजुमन: मजलिस आमला के बीच विभागो का बटवारा, किन्हें किया मिला.....


अंजुमन: मजलिस आमला के बीच विभागो का बटवारा, किन्हें किया मिला.....

अंजुमन इस्लामियां रांची की एक बैठक अध्यक्ष हाजी मोख्तार अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिसमें मजलिसे आमला के सदस्यों के बीच कार्यों का विभाजन को लेकर जो नाराजगी थी। उसे चुटकी में हल भी कर लिया गया। मजलिस आमला के सभी सदस्य और बाहर से दो मेहमान एक राधे उर्फ राजू दूसरा मो शफीक थे।

 सर्वसम्मति से लॉटरी सिस्टम को अपनाया गया। ताकि जरा सा भी किसी को दिक्कत ना हो। सभी ने कहा iam ready तो मो शफीक विभाग के बॉक्स से एक पर्ची निकाले तो इधर राजू भाई नाम के बॉक्स से एक पर्ची निकाले। और जिसमे जो निकला उन्हें उस विभाग में कन्वेनर नियुक्त किया गया।


Not: आपसी सहमति से अपने विभागो को एक दूसरे से बदल सकते हैं। इसमें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं। 


किन्हें क्या मिला...


(1)मदरसा इस्लामियां-साजिद उमर


(2)मौलाना आज़ाद कॉलेज-शाहीन अहमद


(3)अंजुमन इस्लामियां अस्पताल-अयूब राजा खान


(4)अंजुमन प्लाज़ा मार्किट,मुसाफिर खाना और अंजुमन हॉल-मो.नज़ीब


(5)कोचिंग एवं लाइब्रेरी-शहज़ाद बबलू


(6)जामा मस्जिद एवं स्थित दुकान-नूर आलम


(7)ईदगाह एवं ईदगाह मस्जिद व दुकाने-नदीम अख्तर


(8)डोरंडा एवं उपर बाज़ार मार्किट-जावेद अख्तर


(9)रातू रोड एवं बरियातू कब्रिस्तान-मो.वसीम


(10)आज़ाद मिडिल स्कूल-मो.नकीब


(11)लीगल सेल-खलील अहमद


(12)कर्बला चौक मार्किट काम्प्लेक्स-लतीफ आलम


(13)वोकेशनल सेन्टर-शाहिद अख्तर टुकलु

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image