रांची। पैगाम तालिमे कुरान एजुकेशनल ट्रस्ट का कार्यभार फिलवक्त बोकारो जिले के बालीडीह मुस्लिम मुहल्ला निवासी मुस्ताक आलम और मोहम्मद साकिब को सौंपा गया है। इस संबंध में ट्रस्ट के संस्थापक व संरक्षक हाफिज मोहम्मद आजाद हुसैन ने गुरुवार को एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि वह कुछ दिनों के लिए देश से बाहर सऊदी अरबिया (मदीना मुनव्वरा) प्रवास पर रहेंगे।
इस दौरान ट्रस्ट का कामकाज सुचारू रूप से संचालित होता रहे और ट्रस्ट की एजुकेशनल गतिविधियों में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए उन्होंने मुस्ताक आलम और मोहम्मद साकिब को कुछ दिनों के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनकी अनुपस्थिति में भी मुस्ताक आलम और मोहम्मद साकिब के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में ट्रस्ट का कार्य सुचारू रूप से होता रहेगा।
ट्रस्ट की सभी जरूरतों को पूरा करने का काम उक्त दोनों लोगों द्वारा बेहतर तरीके से संभव हो सकेगा। कागजी कार्य मो साकिब और एजुकेशनल कार्य हाफिज मुश्ताक देखेंगे। ट्रस्ट के संस्थापक व संरक्षक हाफिज मोहम्मद आजाद हुसैन को सी ऑफ करने के लिए दर्जनों लोग थे।
0 Comments