विद्या ज्योति टिनप्लेट हाई स्कूल में पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह
"शिक्षित समाज के बिना विकास के बातें बेमानी"
विशेष संवाददाता
जमशेदपुर। शिक्षित समाज के बिना विकास की बातें बेमानी है। सामाजिक नवनिर्माण और समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। उक्त बातें सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह (पूर्व डीआईजी, कोल्हान) ने कही। श्री सिंह शनिवार को जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित विद्या ज्योति टीनप्लेट हाई स्कूल में आयोजित पाठशाला दर्शन कार्यक्रम के तहत छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही राष्ट्र का नवनिर्माण संभव है। समाज में फैली कुरीतियों और अंधविश्वास को शिक्षा के माध्यम से ही समूल नष्ट करने में हम सफल हो सकते हैं।
श्री सिंह ने कहा कि सरकारी स्तर पर शैक्षणिक विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के अलावा गैर सरकारी स्तर पर भी शिक्षा के विकास के लिए स्वयंसेवी संगठनों और शिक्षाविदों को आगे आने की जरूरत है। विशेष रूप से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में शिक्षा से वंचित लोगों के लिए व्यापक अभियान चलाकर उन्हें शिक्षित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है। इस अवसर पर मेराकी संस्था की सचिव रीता पात्रो भी उपस्थित थीं। गौरतलब है कि श्री सिंह द्वारा पाठशाला दर्शन यात्रा जमशेदपुर शहरी क्षेत्र सहित पूर्वी सिंहभूम जिले के हर प्रखंडों में किया जा रहा है। इसके तहत श्री सिंह सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हैं। यही नहीं, बल्कि छात्रों को आगे चलकर बेहतर भविष्य के लिए अपना कैरियर चुनने के गुर भी बताते हैं। श्री सिंह कहते हैं कि पाठशाला दर्शन यात्रा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को शिक्षा के कुछ मूल-मंत्र से अवगत कराना है, ताकि उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सके और छात्र अपना कैरियर बनाने में सफल हो सकें।
0 Comments