रांची : शुक्रवार 25 नवंबर को हॉली स्पिरिट फाउंडेशन ट्रस्ट झारखण्ड के तत्वावधान में लेक रोड स्थित राईन उर्दू गर्ल्स स्कूल में 25 नवंबर 2022 को मुफ़्त हार्ट चेकअप कैंप का आयोजन किया जायेगा! कैंप सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेगा! चेकअप कैंप में ब्रह्मानंद नारायणा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जमशेदपुर के मशहूर डॉक्टर परवेज़ आलम सहित उनकी पूरी टीम मौजूद रहेगी! कैंप में ब्लड शुगर, ईसीजी, बीपी व वजन जैसे जांच बिलकुल मुफ़्त होंगे! हॉली स्प्रीट के झारखण्ड प्रमुख रमज़ान कुरैशी ने सभी से हार्ट जांच कैंप का लाभ उठाने की अपील की! उन्होंने बताया की कैंप में बीमारियों को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जायेगा! मुफ़्त जांच के लिए निबंधन व अधिक जानकारी के लिए रमज़ान कुरैशी से मोबाइल नंबर 9263726408 पर संपर्क कर सकते हैं!
0 Comments