कार्यक्रम में शामिल होकर लजीज व्यंजन का उठाया लुत्फ, खूब हुई हंसी-ठिठोली
प्रमुख संवाददाता
रांची। एचईसी परिसर स्थित प्रभात तारा स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं (वर्ष 1983 बैच) का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम (गेट टुगेदर) के तहत वर्ष 1983 बैच के सभी पूर्ववर्ती छात्र प्रभात तारा स्कूल परिसर पहुंचे। अपनी पुरानी यादों को ताजा किया।साथ ही एक दूसरे से अपने अनुभवों को भी साझा किया।
तत्पश्चात सभी छात्र खूंटी रोड स्थित मोमेंट रेस्टोरेंट गए। वहां सभी ने मिलकर लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया। स्कूल के दिनों के अनुभवों को याद किया और खूब हंसी-ठिठोली हुई। पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे से अपनी यादें शेयर किया। मिलन समारोह में संजय कुमार झा, मिथिलेश सिंह, संजीत कुमार दीपक, उदय शंकर प्रसाद, निभा कुमारी देव, अनीता तिर्की, नीलम पुष्प लता होरो, अलेक्सी टोप्पो, संजीव कुमार गुप्ता, गुलाम, रवि रंजन, प्रभात झा, जयप्रकाश, अनिल कुमार सिंह, अतिंद्र तिवारी, अशोक मेहता सहित अन्य सहपाठी शामिल हुए।
0 Comments