जमात ए इस्लामी हिंद रांची और आयशा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा हाथ ठेला के साथ सब्जियां दी गई
जमात ए इस्लामी हिंद रांची और आयशा वेलफेयर सोसाइटी के जानिब से मो बादशाह, कॉल सर्वे, मौलाना आजाद कॉलोनी, रांची को जीवन-यापन के लिए ठेला के साथ आलू, प्याज़, लहसुन और सब्जियां दी गई। चुंकि बादशाह गूंगा है वह सब्जियों का दाम नहीं बता सकता इसकी मदद के लिए पत्नी ने खूब सहायता की। इसी दरम्यान आयशा नगर के लोगों ने पति-पत्नी की हौसला अफजाई के लिए घर में सब्जियां होने के बावजूद आलू-प्याज और सब्जी खरीदे। वाजुद्दीन भाई ने सब्जियां तौलने का काम किया। बादशाह आज काफी खुश था। जब उसे ठेला लेकर घर जाने के लिए कहा गया तो वह अपनी पत्नी को इशारा करके यह कहा कि रूपए गिनती करके मुझे और सोसाइटी के लोगों को बताए। अल्हम्दुलिल्लाह आधे घंटे में 1180 रुपए की बिक्री हुई।
इस मौके पर जमात ए इस्लामी हिंद रांची के अमीर मतलूब अहमद, आजसू पार्टी के सक्रिय सदस्य शहजाद आलम, सोसायटी के सेक्रेटरी सोहैल सिद्दिकी,शाहबाज आलम, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद कासिम, हसनैन, अलाउद्दीन, आफताब आलम, खलील अहमद, मोहम्मद शाहिद और सोहैल अख्तर इत्यादि मौजूद थे।
0 Comments