पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने किया रॉयल एक्वा प्योर ड्रिंकिंग वाटर प्लांट का उद्घाटन
रांची। राजधानी के कडरू स्थित जामिया नगर में रॉयल एक्वा प्योर ड्रिंकिंग वॉटर प्लांट का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। प्लांट का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने किया। मौके पर श्री सहाय ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में समाजसेवी मो.सईद इदरीसी का प्रयास सराहनीय है।
इस अवसर पर रॉयल एक्वा प्योर ड्रिंकिंग वाटर प्लांट के प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने बताया कि जामिया बैंक्वेट हॉल के व्यवस्थापक द्वारा अपनी सेवाओं को विस्तारित करते हुए रॉयल एक्वा प्योर ड्रिंकिंग वाटर प्लांट का शुभारंभ किया गया है। यहां स्वच्छ पेयजल पैकेजिंग कर लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्लांट की स्थापना का मुख्य उद्देश्य राजधानीवासियों को किफायती मूल्य पर गुणवत्तायुक्त व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि फिलवक्त रॉयल एक्वा प्योर ड्रिंकिंग वाटर के 20 लीटर का जार पैक बाजार में उपलब्ध होगा। तत्पश्चात जल्द ही रॉयल एक्वा ब्रांड के एक लीटर व 200 मिली पैक भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्लांट के विधिवत उद्घाटन के बाद समाजसेवी मो.सईद इदरीसी ने बैंगलुरू से मिनरल वाटर प्लांट का ऑनलाइन शुभारंभ किया।
उद्घाटन के मौके पर पूर्व विधायक जयप्रकाश गुप्ता, शिक्षाविद प्रो.अजीत सहाय, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष मो.कमाल खान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विनय सिन्हा दीपू, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, नसीम अख्तर, मो.इस्लाम, नौशाद खान, वजूद अंसारी, गुलाम हैदर, अब्दुल मन्नान, अजय सोनी, रामू रजक, सलीम, हाफिज गुलाम सरवर, रांची पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल शबनम परवीन, हुमा परवीन, मो.तौफिक, मो.तौहिद, मो. महजूद, हाजी हलीमुद्दीन, नफीस अख्तर, एस अली, नेहाल अहमद, अब्दुल मन्नान, हसन सैफी प्रिंस, मो सरफराज, इकबाल अंसारी, अब्दुल खालिक नन्हू, एजाज आलम, सहित अन्य मौजूद थे।
0 Comments