रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता श्री शशि भूषण राय ने अपने शिमला प्रवास के दौरान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति अच्छी है एवं हिमाचल की जनता भाजपा द्वारा प्रायोजित महंगाई , भ्रष्टाचार और बेरोजगारी की नीति से काफी परेशान है।
भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ जनता को धोखा देने का काम किया है। यहां लोग अपने नेता स्वर्गीय वीरभद्र सिंह जी को याद करते हुए भावुक हो जाते है और उनके द्वारा किए गए जनहित कार्य को याद करते है।श्री राय राजधानी शिमला में विगत कुछ दिनों से प्रवास कर रहे है और उन्होंने आसपास के कई इलाकों का दौरा कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील कि थी I
उन्हें पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खरगे , सम्मानित नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी , प्रियंका जी और श्रीमती प्रतिभा वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में पार्टी की स्थिति इस विधानसभा चुनाव में पहले से काफी बेहतर होगी I हम यहां पर सरकार बनाएंगे और बड़े अंतर से भाजपा को हराने में सक्षम होंगे।
0 Comments