धनबाद में होगा दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन ,मध्यप्रदेश, राजस्थान और गोवा में भी कार्यकारिणी की होगी बैठक

 


भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की आनलाइन बैठक आयोजित

वरिष्ठ पत्रकारों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से किया जायेगा सम्मानित

   विशेष संवाददाता

रांची/नई दिल्ली। भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस) की कार्यकारिणी समिति की बैठक बुधवार को वेबिनार के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राष्ट्रीय इकाई द्वारा आयोजित किए जानेवाले राज्य स्तरीय सम्मेलन के संदर्भ में चर्चा की गई। संघ की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ.नवीन आनंद जोशी द्वारा दिसंबर माह में एक कार्यक्रम मध्यप्रदेश के राजगढ़ में करने का प्रस्ताव रखा गया। वहीं, छत्तीसगढ इकाई के अध्यक्ष व संघ के राष्ट्रीय सचिव नितिन चौबे ने मुख्यमंत्री से समय मिलने के उपरांत रायपुर में प्रदेश इकाई कार्यालय के उद्घाटन में राष्ट्रीय कमेटी के सभी पदाधिकारियों को निमंत्रण देने की बात कही। राजस्थान इकाई को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश संयोजक  घनश्याम बागी ने राजस्थान की सभी जनपद इकाइयों के शीघ्र गठन की बात कही।

 उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सचिव एसएन गौतम एवं  मनोज शर्मा के साथ वार्ता कर राजस्थान में कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप प्रदान करेंगे। तमिलनाडु इकाई से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजलक्ष्मी ने  तमिलनाडु में संगठन के राष्ट्रीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संगठन के निर्णय के साथ तमिलनाडु इकाई  मजबूती से खड़ी रहेगी। दिल्ली इकाई से राष्ट्रीय संयुक्त सचिव जितेन्द्र पांडेय ने कहा कि दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में एक हजार पत्रकार साथियों के जुटान के साथ पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए संगठन की राष्ट्रव्यापी आंदोलन के समापन पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 

 वहीं, बैठक में संघ के राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन ने कहा कि बिहार एवं उत्तरप्रदेश में संगठन की सदस्यता में तेजी आई है। दोनों राज्यों में काफी संख्या में पत्रकार साथी जुड़ रहे हैं। पूर्वी भारत के राज्यो में भी संगठन का विस्तार हो रहा है। श्री हसन ने बताया कि धनबाद में राष्ट्रीय सम्मेलन में लगभग पांच सौ पत्रकारों के स्वागत के लिए धनबाद इकाई पूरी तरह से तैयार है। कार्यक्रम की तिथि की घोषणा मुख्य अतिथि से समय लेकर की जायेगी। उन्होंने बताया कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर 18 हजार किलोमीटर की यात्रा का शुभारंभ धनबाद कार्यक्रम के समापन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा। यह यात्रा देश के 29 राज्यों की राजधानी पहुंचेगी।

 बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष  संजय सिंह, राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन, राष्ट्रीय सचिव नितिन चौबे, मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी, छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष नितिन चौबे, राजस्थान इकाई के संयोजक घनश्याम बागी, तमिलनाडु इकाई से राजलक्ष्मी, बिहार इकाई के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, दिल्ली इकाई से राष्ट्रीय संयुक्त सचिव जितेन्द्र पांडेय एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image