झारखंड के पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रज़ी की याद में इसाले स्वाब का आयोजन
रांची: झारखंड के लोकप्रिय पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय सैयद सिब्ते रजी की याद में मस्जिदे जाफरिया रांची में दिनांक 1 दिसंबर संध्या 7:00 मजलिस ईसाले सवाब का आयोजन किया जा रहा है। इस मजलिस को मुख्य रूप से हाजी मौलाना सैयद तहजीब उल हसन रिजवी संबोधित करेंगे। मजलिस का आरंभ तिलावते कलाम ए पाक से किया जाएगा। मौलाना बाकर रजा दानिश तिलावत करेंगे।
फाइल फोटो
ज्ञात हो कि राज्यपाल स्वर्गीय सैय्यद सिब्ते रजी 10 दिसंबर 2004 से 23 जुलाई 2009 तक झारखंड के राज्यपाल रहे थे। सैयद सिब्ते रजी के कार्यकाल से ही राजभवन गार्डन साल में एक बार आम जनता के लिए खोला जाने लगा। वर्तमान में भी गार्डन फरवरी माह में आम जनता के लिए खोला जाता है।
उन्होंने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में 20 अगस्त 2022 को अंतिम सांस ली। उन्ही की याद में मजलिस इसाल सवाब का आयोजन किया गया है। आप सभी से शिरकत की अपील है।
0 Comments