वार्ड पार्षद वेद प्रकाश सिंह के पुत्र की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित
विशेष संवाददाता
रांची। नगर निगम वार्ड 39 के पार्षद व धुर्वा क्षेत्र के जाने-माने समाजसेवी वेद प्रकाश सिंह के ज्येष्ठ पुत्र प्रतीक सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर पार्षद के आवासीय कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रिम्स ब्लड बैंक की टीम एवं सामाजिक संस्था कनेक्टिंग होप्स और अन्नदानं के सहयोग से शिविर का सफल संचालन किया गया। इस अवसर पर 30 यूनिट रक्त संग्रहित कर रिम्स ब्लड बैंक को सौंपा गया। पार्षद वेद प्रकाश सिंह ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।
रक्तदान करने वालों में शीला सिंह, दिलीप चौधरी, अजीत द्विवेदी, अरविंद सिंह, प्रदीप कुमार, वैभव कुमार,जितेंद्र कुमार, प्रकाश झा, संजय सिंह, विक्की कुमार, अविनाश कुमार सिंह, कुंदन कुमार, विनय कुमार, मेहुल साहू, कुंवर शशांक, अमरेश कुमार, सोनू कुमार, कुंज सिंह, अभिनव, प्रकाश कुमार, नरेंद्र सिंह, सोनू, विश्वनंदन कुमार, अवधेश कुमार, अजय कुमार, सुशील सिंह, धर्मेंद्र मिश्र व रामशरण शर्मा शामिल थे। पार्षद वेद प्रकाश सिंह ने सभी रक्तदाताओं और स्वयंसेवी संस्था कनेक्टिंग होप्स व अन्नदानं के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments