रांची। शहर के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रीरामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव तुषार कांति शीट को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें यह पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर की संस्था वोर्दी वैलनेस फाउंडेशन की ओर से 17 नवंबर को प्रदान किया गया। सामाजिक कार्यों में श्री शीट की सहभागिता और समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए फाउंडेशन की ओर से संस्थापक मानसी बाजपेई और सह संस्थापक सौम्या बाजपेई ने उन्हें यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया। श्री शीट को राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार दिए जाने पर तन्मय मुखर्जी, सुकृत भट्टाचार्य, डॉ.स्मिता डे, विवेक राॅय, तनय शीट, राकेश सिंह, आलोक मजूमदार सहित अन्य शुभचिंतकों व मित्रों ने बधाई दी है।
गौरतलब है कि तुषार कांति शीट लगभग दर्जनभर सामाजिक, धार्मिक-आध्यात्मिक व सांस्कृतिक संस्थाओं से जुड़े हैं। सर्वधर्म-समभाव के सिद्धांतों को आत्मसात कर जीवन पथ पर अग्रसर श्री शीट ने समाजसेवा को अपने जीवन का मुख्य लक्ष्य बना लिया है। सामाजिक समरसता बरकरार रखने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में तुषार कांति की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति वह सदैव समर्पित रहते हैं। समाजसेवा और पीड़ित मानवता की सेवा के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए देश की कई नामचीन संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है।
0 Comments