इक्फाई विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह तीन दिसंबर को

 


इक्फाई विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह तीन दिसंबर को

 राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि 
139 छात्रों को दी जाएगी डिग्री
सात छात्रों को मिलेगी पीएचडी की उपाधि

विशेष संवाददाता

रांची। इक्फाई विश्वविद्यालय, झारखंड का तीसरा दीक्षांत समारोह तीन दिसंबर (शनिवार) को अपराह्न दो बजे से आर्यभट्ट सभागार, मोरहाबादी में आयोजित किया जाएगा। झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करने और मुख्य अतिथि बनने की सहमति दी है। समारोह में विशिष्ट अतिथि जस्टिस रोंगन मुखोपाध्याय, सिटिंग जज, झारखंड उच्च न्यायालय और प्रभारी न्यायाधीश, नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर एजुकेशन एंड रिसर्च इन लॉ, रांची के होंगे।
वर्ष 2022 में स्नातक करने वाले 139 छात्रों को दीक्षांत समारोह के दौरान डिग्री प्रदान की जाएगी। इसमें सात पीएचडी डिग्री शामिल हैं।
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने वर्ष 2022 में स्नातक करने वाले सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.iujharkhand.edu.in पर जाकर दीक्षांत समारोह के लिए तुरंत ऑनलाइन पंजीकरण कराएं।
* अनुस्मरण-2022 का आयोजन तीन दिसंबर में शाम साढ़े छह बजे से
इक्फाई विश्वविद्यालय के सभी पूर्व छात्रों की बैठक (अनुस्मरण-2022) तीन दिसंबर 2022 (शनिवार) को शाम 6.30 बजे काव्स रेस्टोरेंट, हरमू रोड, रांची में आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी इक्फाई विश्वविद्यालय की ओर से अमर कुमार गुप्ता ने दी।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image