खूंटी। वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्र के वयोवृद्ध पिता शिव शंकर मिश्र का शुक्रवार को निधन हो गया। ब्रह्मलिन शिव शंकर मिश्र के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार शनिवार (पांच नवम्बर) को कर्रा प्रखंड क्षेत्र के विकुआदाग ( गृहग्राम ) में किया जायेगा। शुभचिंतकों द्वारा दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पण तथा शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना प्रेषण का सिलसिला जारी है।
शिव शंकर मिश्र के निधन पर भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह, राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन, चंदन मिश्र, अनुपम शशांक, झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शंकर उपाध्याय, खूंटी जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, रांची जिला अध्यक्ष पुष्कर महतो, वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर सिंह सहित कई पत्रकारों ने शोक प्रकट किया है।
0 Comments