छाप तिलक सब छीन ली मो से नैना मिलाई के...

 


उर्स ए गौस ए आज़म शुरू

 रांची: डोरंडा मणिटोला फिरदौस नगर स्तिथ खानकाह मजहरिया मुनअमिया मे सज्जादा नशी पीरे तरीकत हज़रत मौलाना सैय्यद शाह अल्लकमा शिबली साहब के जानिब से दो रोज़ा उर्स ए गौस ए आजम की शुरवात शनिवार से हुआ।उर्स की शुरुवात सुबह कुरानखानी से हुई उसके बाद दोपहर मे लंगर का एहतेमाम किया गया वही शाम मे बाद नमाजे मगरिब हलक ए जिक्र कुल शरीफ़,सलातो सलाम  व बाद नमाजे एशा मजलिसे सेमा जिसमे पटना के कववाल हाजी अनीस खां और उनकी टीम ने गौसुल आजम की बारगाह ने नजरान ए अकीदत पेश किया। अनीस खां और उनकी टीम ने *मैं तो गौस का दीवाना मुझे कोई गम नही..* 

 छाप तिलक सब छीन ली मो से नैना मिलाई के...

जैसी शुफीयाना कववाली गौस ए पाक शान मे पेश किया। उर्स मे मुल्क़ के कोने कोने से सैकड़ो अकीदत मंद शामिल हुए। मौके पर हजरत मौलाना सैय्यद शाह अबू राफे तीबरानी, सैय्यद शाह एहतेमुर रब, सैय्यद आफताब आलम, नवीन जयसवाल, विनय सिंह दीपू, आलोक दुबे, कमाल खान,शमश तबरेज,परवेज हसन,इम्तियाज,डॉक्टर हलीम, अतिऊर रहमान, डॉक्टर नजरूल आदि ने शिरकत किया।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image