रांची:, झारखंड इदरीसी फ्रंट का पहला स्थापना दिवस आज दिनांक 12 नवंबर 2022 को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। साथ ही साथ ही मौलाना अबुल कलाम आजाद तथा महान कवि अल्लामा इकबाल के जयंती भी मनाई गई। इसको लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम इदरीशया कम्युनिटी हॉल हिंदपीढी रांची में हुआ। जिसकी अध्यक्षता फ्रंट के संयोजक मोहम्मद आफताब आलम ने किया।
बतौर मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी थी। उन्हों अपने भाषण से लोगों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावते कुरान और फ्रंट के झंडा तोलन से हुआ। आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और आए हुए सभी छात्र छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड इदरीसी फ्रंट के संरक्षक
मोहम्मद सईद इदरीसी के हिदायत पर मोहम्मद आफताब आलम के द्वारा किया गया।विशिष्ट अतिथि में मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी, प्रोफेसर जमशेद क़मर, शायर सुहैल सईद, मो तौहीद, मो इस्लाम, मो गुलज़ार,हाजी गुलाम हुसैन, हाजी उमर, मो सलमान, मो नसीम, मो शमीम के अलावा इस मौके पर मोहम्मद तौहीद, मो अफसर, मो हसनैन, मो परवेज, मो जमील अख्तर, मो सोनू, मो तनवी, मो मुजाहिद, मो नौशाद, खालिद उमर, हाजी उमर, मो हसीब समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
0 Comments