स्कूली बच्चों को माही के द्वारा स्वेटर पुरष्कृत किया गया
रांची: मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव (माही) के अंतर्गत ग़ैर सरकारी स्कूलों एवं ज़रूरत मंद बच्चों के बीच आयोजित मौखिक प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों के बीच स्वेटर वितरित किये गए। इस मौखिक प्रतियोगिता में अनेकों स्कूल सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया और सवालों का सही जवाब देकर स्वेटर हासिल किया। यह प्रतियोगिता वार्ड नंबर 16 में स्थित माही के कार्यालय में जुमेरात की शाम सात बजे शुरू हुआ और साढ़े आठ बजे तक सम्पन्न हुआ।
सवालों का सही जवाब देकर बच्चों ने पुरुष्कार स्वरूप स्वेटर हासिल कर हर्षउल्लासित हुए। बच्चों के अभिभावकों ने ऐसे मौखिक प्रतियोगिता आयोजित होने पर खुशी का इज़हार किया। इस मौके पर माही के संयोजक इबरार अहमद, साझा मंच के सुधांशू शेखर, अमल पाण्डे, ग्यासुद्दीन भाई मुन्ना, वार्ड नंबर 16 की पार्षद नाज़िमा रज़ा ने संबोधित किया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद नाजिमा रजा, ख़लील अहमद, मोहम्मद हसनैन, ताहेरीन पंचायत के पूर्व सदर मोहम्मद शमीम, डॉक्टर ताबां रिज़वी,सरवर इमाम, सरफ़राज़ भाई सफ्फु, मिल्लत पंचायत के सदर जावेद अहमद,
सरफ़राज़ अहमद सुड्डू, मोहम्मद इक़बाल, अर्शद शमीम, ख़ालिद सैफुल्लाह, शकील, यासर अहमद,मुजाहिद इस्लाम, कामरान अहमद,सैफ़ुल हक़,निगार तनवीर,मोहसिन,मोहम्मद सलाहउद्दीन आदि शामिल थें। ये जानकारी माही के प्रवक्ता मुस्तक़ीम आलम ने दी।
0 Comments