Successful organization of exhibition (ARABIC EXHIBITIO) at Red C International school
आज दिनांक 26 नवम्बर 2022 Red C International school , आज़ाद बस्ती रांची में आज एक अरबी एक्सिबिशन (ARABIC EXHIBITIO का सफल आयोजन किया गया । इसमें कक्षा नर्सरी (nursery) से कक्षा 7 तक के बच्चों ने अरबी जुबान से जुड़ी विभिन्न विषयों को कक्षा में पढ़ाये गए विषयों को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया । स्कूल के निदेशक श्री अज़ीज़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश है कि स्कूल के बच्चे शुरू से ही विभिन्न अंतरराष्ट्रीय भाषा को समझे और जाने क्यों कि आने वाला कल संचार का है। आज अरबी इंग्लिश के बाद सब से ज़्यादा बोली जाने वाली भाषा है। उन्हों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाषा के ज्ञान के बुन्याद में रोजगार के अवसर ज़्यादा होते हैं।
उन्हों ने कहा आज की इस अरबी एक्सिबिशन करने का मूल उद्देश है कि बच्चों में मातृभाषा के साथ साथ विदेशी भाषओं को पढ़ने और समझने में भी रुचि पैदा हो। बच्चों ने एक्सिबिशन के माध्यम से लोगों को ईश्वर के 99 को बताया। दिन और महीना के नामों को अरबी में दर्शाया। बच्चों ने रोजमर्रा ज़िन्दगी में बोली जाने वाली विभिन्न वाक्यों को अरबी ज़ुबान में पेश कर लोगों का मनमोह लिया अरबी सीखने का एक विशेष तरीका है जिसे TPI Method कहते हैं । इस Method से स्कूल के छात्रों ने शानदार ढंग से अरबी ग्रामर सिखाया। कक्षा नर्सरी , प्रेप और वन के बच्चों ने आकर्षित ढंग से दिनों के नाम, रंगों के नाम, नमाज मे पढ़ी जानी वाली सूरा, हर तरह की दुआ सुना कर सभी का मन मोह लिया।
इस एक्सिबिशन के प्रमुख कोर्डिनेटर SHAHMA RAHMANI ने आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी योगदान दिया। स्कूल की अध्यापिका श्रीमती सोनी लकड़ा ने धयवाद ज्ञापन दिया।
0 Comments