राष्ट्रीय रत्न सम्मान-2022 के दूसरे संस्करण में झारखंड के तुषार कांति शीट शामिल

 


एमटीटीवी ने राष्ट्रीय रत्न सम्मान-2022 के दूसरे संस्करण के नामों की घोषणा की

सम्मान पाने वाले देश के 20 नामचीन शख्सियतों में झारखंड के तुषार कांति शीट शामिल

 राष्ट्रीय रत्न सम्मान-2022 प्राप्त होने पर तुषार को परिजनों, मित्रों व शुभचिंतकों ने दी बधाई

विशेष संवाददाता
------------------------
रांची। एमटीटीवी ने राष्ट्रीय रत्न सम्मान-2022 के दूसरे संस्करण के नामों की घोषणा की है। इसमें देश के विभिन्न इलाकों में समाजसेवा, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, पीड़ित मानवता की सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने और उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले शख्सियत शामिल हैं। 


   एमटीटीवी के राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 के दूसरे संस्करण में जिन शख्सियतों को सम्मानित किया गया है, उनमें पहला नाम झारखंड की राजधानी रांची निवासी तुषार कांति शीट का है।
  श्री शीट ने वैश्विक महामारी (कोरोना काल) के दौरान मानव सेवा की उत्कृष्ट मिसाल पेश की। उन्होंने सैकड़ों लावारिस लाशों की अंत्येष्टि अपने स्तर से कराई। गरीबों की सहायता, जरूरतमंदों के बीच कंबल व गर्म वस्त्र का वितरण, स्लम एरिया के गरीब बच्चों के बीच भोजन का वितरण, पीड़ित मानवता की सेवा हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन आदि मानव सेवा के क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के प्रति श्री शीट का समर्पण अनुकरणीय है। समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण और उल्लेखनीय योगदान के लिए देश की कई ख्यातिप्राप्त संस्थाओं द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। 
  एमटीटीवी के राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 के दूसरे संस्करण की सूची में श्री शीट का नाम पहले स्थान पर है। उन्हें सोशल एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा गया है।
 उनके अतिरिक्त जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें पंजाब के यंग टैलेंटेड बॉय तन्मय बजाज, हरियाणा की वैदिक मैथमेटिक्स ट्रेनर सुश्री श्वेता, भोपाल की वूमेन एजुकेटर डॉ. दिनिशा मालवीय, विदिशा (मध्य प्रदेश) की  वूमेन एजुकेस्निस्ट डॉ.सरिता घांघट,  कोलकाता की यंग एचीवर सायोनी बनर्जी, नासिक (महाराष्ट्र) की प्रख्यात लेखिका रूपाली रविराज शिंपी,  उत्तर प्रदेश के यंगेस्ट बिजनेसमैन व यंग बिजनेसमैन ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित विवेक सिंह यादव, हरियाणा के सफल बिजनेसमैन जितेंद्र गोस्वामी, तमिलनाडु के जाने-माने लेखक व पत्रकार मनोहरण एलियोस मानस, उत्तर प्रदेश की यंग रिसर्चर व लेखक सौरभ रानी दुबे, महाराष्ट्र के सफल बिजनेसमैन डॉ.संदीप आनंद राव, छत्तीसगढ़ की सोशल रिफॉर्मर बी पुलम्मा, महाराष्ट्र की इंस्पायरिंग वूमैन शीतल लक्ष्मण छाते, उत्तर महाराष्ट्र के डॉ.मंगेश सुधाकरराव तांबे, महाराष्ट्र के मेकअप आर्टिस्ट अश्विनी मोहन कुमावत, महाराष्ट्र की यंग टैलेंटेड गर्ल अनुप्रिया अमित कुमार गावड़े, भिलाई की एजुकेशनिस्ट रत्न गुप्ता, असम की लेखिका एवं समाजसेवी  मधुमिता गोस्वामी व इंदौर की सोशल वर्कर और पर्यावरणविद नीलम श्रीवास्तव शामिल हैं। उक्त जानकारी एमटीटीवी के सुशील पाल ने दी।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image