डॉ मुजफ्फर हुसैन को मिला साल 2022 का डॉ अम्बेडकर फेलोशिप नेशनल अवार्ड
रांची। भारतीय दलित साहित्य अकादमी, दिल्ली की ओर से डॉ मुजफ्फर हुसैन को वर्ष 2022 का डॉ अम्बेडकर फेलोशिप नेशनल अवार्ड प्राप्त हुआ है। उन्हें यह अवार्ड सराहनीय साहित्यिक, सामाजिक और सांस्कृतिक सेवाओं की पहचान समेत दलित उत्पीड़न और दलितोत्थान के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य एवं लेखन के लिए प्रदान किया गया है। पुरस्कार स्वरूप उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं एक गोल्ड मेडल भारतीय दलित साहित्य अकादमी के 38वें राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन के रजत जयंती वर्ष में मिला है। यह आयोजन दिल्ली के बुराड़ी बाईपास स्थित पंचशील आश्रम में दिनांक 11-12 दिसंबर तक आयोजित हुआ। सम्मेलन में देश-विदेश के सभी भाषाओं के दलितोत्थान में जुटे दलित साहित्यकार, पत्रकार, लेखक एवं सम्पादक आदि ने भाग लिया और अपनी बातों को रखा। डॉ मुजफ्फर हुसैन वर्तमान में डोरंडा कॉलेज में अध्यापन कार्य कर रहे हैं और सक्रिय पत्रकारिता से भी जुड़े हैं। आकाशवाणी रांची से उनकी वार्तायें समय समय पर प्रसारित होती रही हैं। साथ ही, अब तक उनकी चार शोध परक पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। वहीं, तीन पुस्तकें मुद्रण हेतु प्रतीक्षारत हैं। नेशनल अवार्ड प्रदान करने के बाद भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पाक्षिक पत्र हिमायती के संपादक डॉ सोहनपाल सुमनाक्षर ने डॉ मुजफ्फर हुसैन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि युवा लेखक, इतिहासकार और पत्रकार डॉ मुजफ्फर हुसैन की लेखनी काफी उम्दा है।
समाज के बीच रहकर उन्होंने अपनी लेखनी से समाज का कल्याण करने की दिशा में कई उल्लेखनीय कार्य किया है, जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है। उनके ऐतिहासिक कार्य वर्तमान और आगामी पीढ़ी का बेहतर मार्गदर्शन करेंगे। अपनी इस पुरस्कार का श्रेय डॉ हुसैन ने माता-पिता, गुरुजन, अभिभावकों और अपने शुभचिंतकों को दिया है। उनकी इस सफलता पर बधाई देने वालों में डॉ महेंद्र सिंह (पूर्व प्राध्यापक, पीजी इतिहास विभाग, रांची विश्वविद्यालय), मधुकर श्याम (निदेशक, अनुसंधानिका-शोध जर्नल), वरिष्ठ पत्रकार उदय चौहान, डॉ अजीत मुंडा, डॉ औरंगजेब खान, डॉ कोर्नेलियुस मिंज, डॉ सरोजिनी भेंगरा, डॉ हीरामणि टोप्पो, डॉ हन्ना माइल, राजू तिग्गा, जॉर्ज एक्का, मो शाहिद अय्यूबी, पत्रकार परवेज कुरैशी, बुलंद अख्तर, आदिल रशीद, अक्षय तिवारी, आशीष तिग्गा, रेहान अहमद समेत कई गणमान्य का नाम शामिल है।
0 Comments