मदरसा इस्लामिया को 6 महीना के अन्दर मॉडर्न मदरसा बनाया जाएगा
रांची: अंजुमन इस्लामिया राँची के मदरसा इस्लामिया के संयोजक साजिद उमर ने मदरसा इस्लामिया और मदरसा इस्लामिया होस्टल का दौरा किया और इंचार्ज मौलाना साजुल हक से मदरसा और होस्टल की सभी खामियों को बारीकी से जाना और भरोशा दिलाया कि बहुत जल्द मदरसा इस्लामिया को 6 महीना के अन्दर मॉडर्न मदरसा बनाया जाएगा।
आप सभी से गुजारिश है इस नेक काम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। साजिद उमर सदस्य मजलिस ए अमला,अन्जुमन इस्लामिया राँची।
0 Comments