माही द्वारा आज पूर्व शिक्षा मंत्री को मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया
आज माही के सदस्यों द्वारा झारखण्ड के पूर्व शिक्षा मंत्री व काँग्रेस के कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री_बंधु_तिर्की जी को उनके आवास कार्यालय में कार्यक्रम से संबंधित मेमेंटो भेंट किया और उनसे माही द्वारा चलाये जा रहे शिक्षा एवं स्वेटर डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम से संबंधित विस्तारपूर्वक बातें हुई। श्री बंधु तिर्की ने कहा कि हम इबरार भाई और माही के कार्यक्रम को अखबार में देख रहें हैं। बहुत अच्छा कार्य आपलोगो ने चला रखा है। हम माही के पूरी टीम को बधाई देते हैं। इस मौके पर मिल्लत पंचायत के अध्यक्ष जावेद अहमद, हाजी नवाब, शकील अहमद एवं मोहम्मद सलाहउद्दीन मौजूद थे।
0 Comments