मुसलमान शिक्षा, रोजगार में आगे बढ़े

 


तालीम और रोजगार में आगे बढें मुसलमान: मौलाना गुलाम रसुल बलयावी

एदार ए शरीया जागरुकता अभियान व समाज सुधार अधिवेशन सम्पन्न, बडी तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया। 

चम्पारण :- निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय एदार ए शरीया पटना के तत्वावधान और राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पुर्व सांसद मौलाना गुलाम रसुल बलयावी के नेतृत्व में दारुल कजा एदार ए शरीया बेतिया की देख रेख में शहर के टाउन हॉल में एतेहासिक "एदार ए शरीया जागरुकता अभियान व समाज सुधार अधिवेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुवा जिस में बिहार, झारखंड, बंगाल, उडीसा के विद्वान उलेमा, शाएर और स्कॉलरों भाग लिया एवं बेतिया शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी तादाद में महीला व पुरूष शामिल हुवे, अधिवेशन के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मौलाना गुलाम रसुल बलयावी ने कहा की आज मुस्लिम समुदाय तालीम, आर्थिक व सामाजिक तौर पर बहुत ही पिछडे हुवे हैं इस समुदाय में शिक्षा का प्रतिशत 4% से भी कम है, बलयावी ने कहा है जबतक तालीम में वृद्धि नहीं, होगी सफलता के शिखर को फतह नहीं किया जा सकता इस लिए जरुरी है कि तालीम और रोजगार को बढाने में मुस्लिम समुदाय हर सम्भव प्रयास करें वरना आप का वजुद खत्म हो जाएगा। 


मौलाना गुलाम रसुल बलयावी ने आम सभा अधिवेशन को सम्बोधित करते हुवे कहा कि कोई व्यक्ति मुस्लिम समुदाय को कमजोर समझ कर परेशान करने की गलती ना करें। कियुंकि एदार ए शरीया इन की सुरक्षा के लिए हर समय खडा है। उन्होंने कहा कि हमें मुत्ताहिद होकर अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए जागरुक होना पड़ेगा। कोलकाता से आए बडे विद्वान मौलाना सैफुल्लाह अलीमी ने कहा कि आज हमारा समाज शादीयों में जहेज के डिमांड से परेशान हैं और बेटीयों की शादी की तैयारी में मजबुरन बेटी का बाप अपनी जमीनें बेच कर बेटी की शादी करता है, मुस्लिम समुदाय को जहेज के डिमांड से बचना जरुरी है,मुफ्ती डॉक्टर अमजद रजा ने कहा के बच्चों देश का संविधान पढाएं, मौलाना सैयद अहमद रजा ने कहा आज हमारे नबी की शान में गुस्ताखी होरही है इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

मौलाना नोमानी अखतर फाईक जमाली ने कहा कि अपने समाज के दरमियान से मंशियात को रोकना होगा और तालीम को आगे बढाना पडेगा, हाजी दिलकश रांचवी, मुफ्ती गुलाम हुसैन सकाफी,एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मुफ्ती अहसन रजा, मौलाना खालिद रजा मिस्बाही, मौलाना अमीरुद्दीन,शाएर हाफिज अकबर पटना, तौकीर रजा, मौलाना नवाजिश करीम फैजी आदी ने सम्बोधित किया, सभा के अंत में 10 नेकाती प्रस्ताव पारित किया गया जिसे हजारों हजार शामिल लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया,सांसद बलयावी की तकरीर से प्रभावित होकर 135 नौजवानों ने जहेज का डिमांड किए बिना सुन्नत के अनुसार ही शादी करने का वचनबद्ध हुवे।

 ग्यात हो की केंद्रीय एदार ए शरीया पटना के तत्वावधान में बिहार के सभी 34 जिलों में चरणवार एदार ए शरीया जागरुकता अभियान व समाज सुधार अधिवेशन हो रहा है जिस का प्रथम अधिवेशन चम्पारण में हुवा, अधिवेशन में चम्पारण के प्रत्येक बसती में कम से कम पांच पांच सौ व्यक्ति एदार ए शरीया के सदस्य बनाने का संकल्प लिया गया और हर छेत्र में मकतब खोल कर तालीम को बढावा दिया जाएगा।कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने में मौलाना अमीरुद्दीन, मौलाना सैयद जमाल साबिर, मौलाना मोहम्मद रजा बरकाती, मौलाना मेराज मिसबाही, हकीम मो. असलम, मौलाना इरशाद अलीमी, जहांगीर अशरफी, शहजाद अलम रशीदी, मौलाना शमशाद, हाफिज इकरामुल होदा, मो,.इरशाद, जाहिद हुसैन, व अन्य के नाम शामिल, अधिवेशन में कालीबाग, नाज, ी चौक, बसोरिया, उज्जैन टोला, माहटोली, जमदार टोला, नरकटियागंज, सिक्टा, शिवराज पुर ,शेखौना, बजवलीया,उजाहा, चनपटया, बगहा, नौतन, महदहया, पोखरीया, छौगरीया, रामनगर आदी स्थानों से भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image