जमीयतुल इराकीन रांची के सभी मतदाताओं का शुक्रिया: मुजाहिद
सबसे पहले अल्लाह पाक का शुक्रिया जिसने मुझे ये इज्जत ये जीत दिलाई मैं शुक्रगुजार हूं अपने तमाम उन सभी वोटर का जिन्होंने मुझ पर अपना यकीन दिखाया, और मैं शुक्रगुजार हूं उन टीम का जिसका मेंबर मैं रहा, और इस चुनाव में अपनी टीम के साथ अपने वोटरों के सामने खड़ा हुआ। मैं बहुत शुक्रगुजार हूं अपनी चुनावी कमेटी का जिन्होंने एक बेहतर पारदर्शी चुनाव कराया एक ऐसा चुनाव जिसकी मिसाल लोग देते रहेंगे! मैं मैं अपनी बिरादरी के उन सभी सीनियर, बुजुर्गों और गार्जियन जैसे लोगों का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन की देखरेख में यह इलेक्शन अपने अंजाम तक पहुंचा! और हमें अपने मीडिया और पत्रकार भाइयों का भी शुक्रगुजार होना चाहिए जिन्होंने इस चुनाव की रिपोर्टिंग की। : जैसा कि मुझे लगता है सभी उम्मीदवार, कैंडिडेट एक उद्देश्य के साथ चुनाव में आते हैं तो मैं अपने बारे में कहना चाहूंगा मेरा इस चुनाव में आने का एक ही मकसद है कि अपने पूर्व सदर जनाब खलील साहब मरहूम के किए गए कामों का 10 से 20 परसेंट भी अपनी टीम के साथ मिलकर कर पाऊं अपनी जमीयत के लिए अपनी बिरादरी के लिए तो मैं और हमारी टीम अपने आपको कामयाब समझेगी और मुझे ऐसा लगता है कि कहीं ना कहीं यह चीज हमारी जमीयत को हमारे बिरादरी को याद है, शायद आपने जो बैनर लगे हुए थे गुलशन के अंदर उसके मैसेज पर भी गौर किया होगा इंशा अल्लाह बिरादरी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा बस आप लोगों का साथ चाहिए
0 Comments