संस्कारयुक्त और गुणवत्तायुक्त शिक्षा देना इक्फाई विश्वविद्यालय का मुख्य लक्ष्य

 

  1. इक्फाई विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह आज
  2. राज्यपाल रमेश बैस होंगे मुख्य अतिथि 
  3. 139 छात्रों को दी जाएगी डिग्री
  4.  सात छात्रों को मिलेगी पीएचडी की उपाधि
  5. नौ छात्रों को गोल्ड व नौ को मिलेगा सिल्वर मेडल
  6. संस्कारयुक्त और गुणवत्तायुक्त शिक्षा देना इक्फाई विश्वविद्यालय का मुख्य लक्ष्य : प्रो.ओआरएस राव
विशेष संवाददाता
-----------------------
रांची। इक्फाई विश्वविद्यालय, झारखंड का तीसरा दीक्षांत समारोह तीन दिसंबर (शनिवार) को अपराह्न दो बजे से आर्यभट्ट सभागार, मोरहाबादी में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस होंगे। वहीं, विशिष्ट अतिथि जस्टिस रोंगन मुखोपाध्याय, सिटिंग जज, झारखंड उच्च न्यायालय और प्रभारी न्यायाधीश, नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर एजुकेशन एंड रिसर्च इन लॉ, होंगे।
दीक्षांत समारोह में वर्ष 2022 में स्नातक करने वाले 139 छात्रों को  डिग्री प्रदान की जाएगी। इसमें सात पीएचडी डिग्री शामिल हैं। वहीं, 9 छात्रों को उत्कृष्ट परिणाम के लिए गोल्ड मेडल और 9 को सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस संबंध में शुक्रवार को  इक्फाई विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में कुलपति प्रो.ओआरएस राव ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने स्थापना काल से ही इक्फाई विश्वविद्यालय गुणवत्तायुक्त और संस्कारयुक्त शिक्षा देने के प्रति कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि इक्फाई विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र देश के विभिन्न नामी-गिरामी कंपनियों में कार्यरत हैं। यहां से डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट हो, इस दिशा में भी विश्वविद्यालय प्रबंधन सतत प्रयासरत रहता है।


उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की जरूरतों और रोजगारपरक शिक्षा के बढ़ते दायरे को देखते हुए अगले सत्र से कई नए पाठ्यक्रमों की भी शुरुआत की जाएगी। 
प्रो.राव ने बताया कि निजी विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप इक्फाई विश्वविद्यालय सभी पैमाने पर खरा उतर रहा है। 
   उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्या दान योजना के तहत आसपास के ग्रामीणों को शिक्षित करने की दिशा में भी पहल की गई है, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड के छात्रों के लिए शिक्षण शुल्क में विशेष रूप से रियायत की सुविधा उपलब्ध है। इससे झारखंड के प्रतिभावान छात्र लाभान्वित हो रहे हैं। 
प्रेसवार्ता में इक्फाई विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो.अरविंद कुमार,असिस्टेंट डीन बी.बारीक सहित अन्य मौजूद थे। 
 बाक्स : 
* अनुस्मरण-2022 का आयोजन शाम साढ़े छह बजे से
इक्फाई विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों की बैठक (अनुस्मरण-2022) तीन दिसंबर 2022 (शनिवार) को शाम 6.30 बजे काव्स रेस्टोरेंट, हरमू रोड, रांची में आयोजित की जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए सभी पूर्ववर्ती छात्रों को विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से आमंत्रित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image