देश भगत विश्वविद्यालय का प्रिंसिपल-टीचर मिलन समारोह आयोजित
गुणवत्तायुक्त शिक्षा के विकास में निजी विश्वविद्यालयों की भूमिका महत्वपूर्ण : डॉ.राजाराम महतो
झारखंड के गरीब प्रतिभावान छात्रों को भी मिले अवसर : डॉ. अनिल कुमार महतो
विशेष संवाददाता
रांची। शैक्षणिक विकास में निजी विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तापूर्ण व संस्कारयुक्त शिक्षा देना तथा भाषा और संस्कृति के संरक्षण-संवर्धन की दिशा में सतत प्रयासरत रहना विश्वविद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी है। उक्त बातें भारत सरकार के नेशनल लाइब्रेरी के सलाहकार डॉ.राजाराम महतो ने रविवार को होटल रेन्ड्यू में देश भगत विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्राचार्य-शिक्षक सम्मान समारोह का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कही। उन्होंने कहा कि गरीब एवं प्रतिभावान बच्चों को निजी शैक्षणिक संस्थानों द्वारा प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक जन-जागरूकता जरूरी है। शिक्षा के विकास के बिना राष्ट्र और देश के विकास की बातें बेमानी है। उन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की दिशा में निजी विश्वविद्यालयों को बढ़-चढ़कर सहभागिताता निभाने की अपील की। ताकि गरीब और प्रतिभावान छात्रों के लिए भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त हो सके।
वहीं, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड एकेडमिक काउंसिल के चेयरमैन डॉ.अनिल कुमार महतो ने कहा कि झारखंड में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभावान छात्रों की कमी नहीं है। लेकिन अर्थाभाव के कारण वैसे छात्रों की प्रतिभा नहीं निखर पाती है। ऐसे में निजी शैक्षणिक संस्थानों और विश्वविद्यालयों को आगे आने की जरूरत है। ताकि गरीब व जरूरतमंद प्रतिभावान छात्रों का भविष्य संवर सके। उन्होंने इस दिशा में देश भगत विश्वविद्यालय प्रबंधन से कदम उठाने की अपील की। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा (लीगल सेल) के एडवाइजर राजेंद्र राउत ने शिक्षा के स्तर में सुधार लाने और गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के प्रति कृतसंकल्पित देश भगत विश्वविद्यालय प्रबंधन को शुभकामनाएं दी।
समारोह में संत जेवियर कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ.केके बोस ने झारखंड के छात्रों को देश भगत विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षण शुल्क में रियायत देते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर देश भगत यूनिवर्सिटी के संदीप सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य सम्मानित अतिथियों और शिक्षकों को पुष्प गुच्छ,शाॅल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समारोह में काफी संख्या में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकगण मौजूद थे।
0 Comments