लालू यादव के स्वास्थ्य के लिए दरगाह में चादर पोशी

 


 गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने लालू जी के स्वास्थ्य के लिए चादर पोशी की 

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय लालू प्रसाद यादव की तबीयत बहुत खराब रहने के कारण राष्ट्रीय जनता दल के तत्वाधान में डोरंडा स्थित रेसालदार बाबा के मजार शरीफ पर उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए चादर पोशी की गई एवं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए सामूहिक रूप से दुआ की गई I चादर पोशी कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजद के पुराने समर्पित नेतागणों के साथ साथ झारखंड में गठबंधन में शामिल नेतागण तथा लालूजी के शुभचिन्तक में शामिल विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठन के लोग मुख्य रूप से शामिल होकर लालू जी के स्वास्थ्य के लिए अपने अपने आस्था के अनुसार दुआ किए I

 चादर पोशी कार्यक्रम के बाद शहर काजी मौलाना सैयद मसूद फरीदी ने सामूहिक रूप से लालू जी के स्वास्थ्य के लिए दुआ की जबकि राजद सहित गठबंधन में शामिल अनेक गणमान्य नेतागण तथा लालू जी के शुभचिंतक में शामिल विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठन के प्रबुद्ध प्रतिनिधिगण मुख्यरूप से अपने अपनेआस्था के साथ दुआ एवं प्रार्थना किए I कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजद के पुराने समर्पित नेतागण क्रमशः मो. इसलाम, मनोज पाण्डेय, राजेश यादव(वरीय उपाध्यक्ष राजद झारखण्ड), शौकत अंसारी, गायत्री देवी, मोहन प्रसाद, अब्दुल मन्नान, जे एम एम के आजम अहमद, लाडले खान, आफताब आलम, फिरोज अंसारी, सुहैल खान, शमीम कुरैशी,मुन्ना भाई,सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, चिश्तिया वेलफेयर फाउंडेशन के  इश्तेयाक अहमद, मो. साबिर, महबूब, सहित अनेक गणमान्य लोग कार्यक्रम में शामिल होकर अपने अपने आस्था के अनुसार लालू जी के स्वास्थ्य के लिए दुआ एवं प्रार्थना किए I

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image