प्री-मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण : अख्तर अली
रांची : रांची महानगर कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन अख्तर अली ने बयान जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यक छात्रों के लिए मिलने वाले मौलाना अबुल कलाम आजाद फैलोशिप प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप को बंद कर अपनी अल्पसंख्यक विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। मोदी सरकार का नारा सबका साथ सबका विश्वास खोखला साबित हो रहा है! क्योंकि मोदी सरकार आए दिन कोई न कोई ऐसा कार्य करती है जिससे अल्पसंख्यक समुदाय का हक वा अधिकार छीनने का कार्य करती है! मोदी सरकार अल्पसंख्यक मुस्लिमो को हासिये में धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है! कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार की इस नीति का घोर निंदा करती है। कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन व राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने संसद में पुरजोर आवाज उठाई ! कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से मांग करती है कि इस स्कॉलरशिप को दोबारा लागू की जाए।
0 Comments