परमवीर अब्दुल हमीद गाज़ी अवार्ड से अंजुमन इसलामियाँ रांची ने चार जांबाजों को सम्मानित किया
अंजुमन इसलामियाँ रांची ने आज उन चार जांबाजों को समारोह द्वारा "परमवीर अब्दुल हमीद गाज़ी अवार्ड" से सम्मानित किया जिन्होंने अनियंत्रित होकर बड़ा तालाब में गिर गए एक कार से तालाब में डूबते हुए एक परिवार को सकुशल तालाब से बाहर निकाला।जिसमें एक दंपति के साथ एक दो वर्ष का छोटा बच्चा भी था।
जिन जांबाजों को सम्मानित किया गया उनमें अरमान,मोहसिन,कलाम और साजिद थे। अंजुमन इस्लामियां ने यह निर्णय लिया है कि भविष्य में भी अंजुमन इस्लामियां ऐसे जांबाजों को वीर अब्दुल हमीद अवार्ड से सम्मानित करती रहेगी। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में क़ौम और समाज का नाम रौशन करनेवाले को भी सम्मान से नवाज़ा जाएगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्रामीण एस. पी. जनाब नौशाद अहमद साहब थे।
विशिष्ठ अतिथि में हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी,सेंट्रल अंजुमन के सदर अब्दुर रहमान साहब,इदरीसी चौरासी के सदर मो.इस्लाम साहब व अंजुमन की पूरी कमिटी उपस्थित थी। यह जानकारी अंजुमन इस्लामिया रांची के सदस्य मास्टर शाहिद ने दी है।
0 Comments