रांची: जमीअतुल इराकीन कर्बला चौक पंचायत का चुनाव 24 दिसंबर दिन शनिवार को होना है। इसके लिए हर उम्मीदवार अपने अपने तौर पर चुनाव प्रचार में लगे हैं। मतदाताओं को अपने कार्य बताने और समझाने में लगे हैं। सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सएप, पर भी प्रचार किया जा रहा है। जमीयत को बेहतर बनाने और पंचायत को मजबूत करने कि बात कहीं जा रहे हैं। जमीयत के कोषाअध्यक्ष पद के उम्मीदवार जुनैद अहमद भी आज चुनाव प्रचार में नजर आए। जहां लोगों ने इनका जोरदार स्वागत किया। लोगों ने कहा कि जुनेद अहमद नेक, इमानदार छवि के है। इसलिए लोग इनको खूब पसंद कर रहे हैं। जुनैद अहमद ने कहा कि मेरा चुनावी निशान किताब (बुक) छाप है। और हमारा मकसद शिक्षा को लेकर आगे बढ़ना है। शिक्षा रहेगा तभी हम बड़े और छोटे में तमीज कर पाएंगे। साथ ही मजलिस आमला के उम्मीदवार अरशद समीम जिनका चुनाव निशान हेलमेट है, जो लोगो को सुरछा प्रदान करना, इनके साथ अब्दुल गफूर शाजली जिनका चुनाव निशान खटिया छाप, इनके साथ मुजाहिद इस्लाम बबलू जिनका चुनाव निशान टार्च छाप दूसरो को रौशनी देना। इनके साथ मो शमीम पलंग छाप दूसरो को आराम पहुंचाना है। जावेद शहजाद एक्वा गार्ड दूसरो का प्यास बुझाना, इन सभी लोगो को मतदाता पसंद कर रहे हैं। ज्ञात हो की महासचिव पद पर र्निविरोध जीते सैफुलहक़, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी निर्विरोध चुने गए।
0 Comments