एचईसी श्रमिक संघ का प्रतिनिधिमंडल मिला राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी से
एचईसी को बदहाली से उबारने में सहयोग करने की लगाई गुहार
विशेष संवाददाता-------------------------
रांची। एचईसी श्रमिक संघ के महामंत्री वेद प्रकाश सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को राज्यसभा सांसद डॉ.महुआ माजी से मिला। श्री सिंह ने उनसे एशिया प्रसिद्ध कारखाना एचईसी को बदहाली से उबारने में सहयोग करने का अनुरोध किया।
उन्होंने बताया कि राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने इस दिशा में यथोचित कदम उठाने के लिए आश्वस्त किया है।
गौरतलब है कि एचईसी के अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन विगत कई माह से लंबित है। नियमित वेतन भुगतान की मांग को लेकर एचईसी के इंजीनियर/अधिकारी आंदोलनरत हैं।
कामगारों में भी वेतन भुगतान नियमित रूप से नहीं होने को लेकर निराशा व्याप्त है।
एचईसी श्रमिक संघ सहित अन्य संगठन कामगारों और अधिकारियों की मांगों के समर्थन में प्रबंधन से निरंतर गुहार लगा रहे हैं।
इस दिशा में एचईसी श्रमिक संघ काफी मुखर है। संघ प्रयासरत है कि यथाशीघ्र एचईसीकर्मियों का वेतन भुगतान हो और निगम की बदहाली दूर हो।
प्रतिनिधिमंडल में एचईसी श्रमिक संघ के अध्यक्ष सन्नी सिंह, शेर बहादुर शुक्ला व लोकनाथ शामिल थे।
0 Comments