केबी एकेडमी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

 


केबी एकेडमी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

रांची: केबी एकेडमी स्कूल तस्लीम महल मैन रोड में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमे प्राइमरी, मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों ने मॉडल बनाकर प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व एनसीबी ऑफिसर एसटी अख्तर रहे। मुख्य अतिथि के साथ संकुल के निदेशक डॉक्टर असलम परवेज़, प्रिंसिपल सबा ज़रीन और शिक्षको द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

 कार्यक्रम में पूर्व एनसीबी ऑफिसर एसटी अख्तर ने बताया कि प्रतिभा की कमी किसी मे नही है। बस इन्हें ऐसे ही प्लेटफार्म की आवश्यकता है। मॉडल देखकर इनकी जिज्ञासा और टेलेंट साफ दिखाई दे रही है। इस प्रकार के आयोजन से छात्र छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है। स्कूल की प्रिंसिपल सबा ज़रीन ने कहा की हमारे बच्चो में आत्मविश्वास की कमी नही है। इस प्रदर्शनी के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, पानी की बचत, कोरोना से बचाव, आदि लगाएं हैं। इस तरह के एग्जिबिशन से स्टूडेंट को अत्याधुनिक उपकरणों के साथ-साथ साइंस को धरातल पर उतारने के लिए भी मौका मिलता है। 

एग्जिबिशन में छात्रों ने अपनी मेहनत और लग्न के साथ अपनी प्रतिभा का भी परिचय दिया है। इस विज्ञान प्रदर्शनी को आयोजित करने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। फरीदा यासमीन, सबा तनवीर, अत्या रहमान, हुबा हुमायरा, इसरा सदफ, बुशरा सदफ, रुबीना, काजमीन, सल्तनत, आरजू, आयशा, फोजिया प्रवीण, शमा परवीन की भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image