निजी स्कूल प्रबंधन फीस के लिए अभिभावकों पर बना रहा दबाव
निजी स्कूलों पर कार्रवाई करे एचईसी प्रबंधन : सन्नी सिंह
विशेष संवाददाता रांची। एचईसी परिसर में अवस्थित निजी स्कूलों के संचालकों/प्रबंधकों के मनमाने रवैए के विरुद्ध एचईसी श्रमिक संघ के अध्यक्ष सन्नी सिंह ने आवाज उठाई है। श्री सिंह ने कहा कि एचईसी प्रबंधन द्वारा निजी शैक्षणिक संस्थानों को विभिन्न शर्तों के आधार पर जमीन आवंटित की गई थी, लेकिन अधिकतर निजी स्कूल शर्तों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। एचईसी क्षेत्र के सभी निजी स्कूल प्रबंधकों को यह जानकारी है कि एचईसी कर्मियों का वेतन विगत कई माह से बकाया है। वेतन भुगतान समय पर नहीं हो पा रहा है। ऐसे में निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों के स्कूल फीस जमा करने के लिए एचईसी के कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है और नाम काटने की धमकी दी जा रही है। श्री सिंह ने कहा कि विगत दिनों एचईसी के निदेशक (कार्मिक) एमके सक्सेना द्वारा निजी स्कूल प्रबंधकों के साथ हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी थी कि निजी स्कूल प्रबंधन एचईसी कर्मियों के छात्रों की फीस जमा करने के लिए दबाव नहीं बनाएंगे। इसके इसके बावजूद निजी स्कूल प्रबंधक एचईसी कर्मियों पर फीस जमा करने का दबाव बना रहे हैं, यह सर्वथा अनुचित है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में एचईसी प्रबंधन को अविलंब हस्तक्षेप कर निजी स्कूल प्रबंधकों को निर्देशित करना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि एचईसी प्रबंधन यदि निजी स्कूलों के रवैये पर कार्रवाई नहीं करती है, तो यही समझा जायेगा कि प्रबंधन निजी स्कूलों को संरक्षण दे रही है। उन्होंने इस संबंध में एचईसी प्रबंधन से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।
0 Comments