दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी रउफ गद्दी का निधन, आज ही

 


दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी रउफ गद्दी का निधन

आज ही बाद नमाज़ ईशा डोरंडा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा 

रांची: हजरत कुतुबुद्दीन रिसलदार बाबा दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी का निधन होगया (इन्ना लीलाहे व इन्ना इलैहे राजीओंन)। मिट्टी मंज़िल आज दिनांक 31 दिसंबर 2022 समय बाद नमाज़ ईशा डोरंडा कब्रिस्तान में अदा की जाएगी और वही सुपुर्द ए खाक किया जायेगा। ज्ञात हो की हाजी रऊफ गद्दी पिछले एक माह से बीमार चल रहे थे। 

रांची के रिम्स  हॉस्पिटल के टारामा सेंटर में भर्ती थे। ब्रेन हेमरेज की शिकायत पर वो रिम्स में थे। शनिवार सुबह लगभग 11 से 12 बजे आखरी सांस ली। जैसे ही लोगो को पता चला कि दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हाजी रउफ गद्दी का इंतेक़ाल हो गया और जनजा रिम्स से घर पहुंच गया है तो लोग उनके घर की ओर चल दिये। सभी लोगो ने उनसे अपने अच्छे रिश्ते को बयान करने लगे। हाजी साहब के राजदार और दरगाह कमेटी के महासचिव मो फारूक ने आंसू छुपाते हुए कहा कि हम सब के गार्जियन हमारे सदर साहब अब हमारे बीच नहीं रहे। वो हमेशा दुसरो के काम आते थे। उनकी यह कमी कभी पूरी नही की जा सकती है। वह अपने पीछे चार बेटा, सोहेल अख़्तर गद्दी, शाहिद गद्दी, साजिद गद्दी, अफरोज उर्फ गुड्डू गद्दी, एक बेटी रौशन आरा, पांच भाई, सजाद गद्दी, हाजी हुसैन गद्दी, बदरू गद्दी, खुर्शीद गद्दी, इलियास गद्दी, पांच बहन नाती पोता, पोती,  समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए। दुख की इस घड़ी में शामिल होने वालों में दरगाह कमेटी के मो फारूक, हाजी ज़ाकिर, पप्पू गद्दी, इरफान खान, जावेद खान गद्दी, अक़ीलुर्रह्मान, आदिल रशीद , दरगाह कमेटी से जुड़े सभी लोग के अलावा मो इमरान रजा, नेहाल अहमद, नईम आलम, अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष हाजी मुख्तार, महासचिव डॉक्टर तारिक, मो नौशाद, राजा अय्यूब खान, शाकिर अली, आसिफ अली, अनवर खान, शाहिद प्रेस, अली अहमद, एजाज गद्दी, शाहिद अयूबी, सरवर खान, मो बेलाल, क़ाज़ी मसूद, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी, मंजूर हबीबी, इकबाल, मो नकीब, शहजाद बबलू, साजिद उमर, मो लतीफ, शाहीन अहमद, ज़फ़र खान गोल्डी, अब्दुल खालिक नन्हू, एस अली, जमीयत उलेमा के शाह उमैर, मुस्लिम मजलिस उलेमा के मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर, शहर क़ाज़ी कारी जान मोहम्मद, समेत शहर और आसपास के सैंकड़ों लोग थे।


2012 से थे दरगाह कमेटी के अध्यक्ष

कमेटी के महासचिव मो फारूक ने बताया कि वर्ष 2012 में हाजी साहब दरगाह कमेटी के अध्यक्ष चुने गए थे। उस समय से हाजी साहब ने कमेटी के लिए बहुत सारे कार्य किए। उनके साथ मैं महासचिव रहा। वो कमेटी के लिए बहुत कार्य किए। इनके कार्यकाल में मुसाफिर खाना, दरगाह का नवीकरण, मस्जिद के ऊपर विस्तार, गुंबद, बुलंद दरवाज़ा, कव्वाली स्टेज, कंप्यूटर सेंटर, सिलाई सेंटर, मदरसा के लिए जगह, मजार शरीफ अस्पताल समेत कई कार्य हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image