प्रशासन को चकमा देकर विधानसभा के पास पहुंचे हजारों छात्र-छात्राएं
रांची। नियोजन नीति हाइकोर्ट से रद्द होने के बाद राज्य के युवाओं में सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है। आज राजधानी रांची में प्रशासनिक तैयारी को विफल करते हुए हजारों युवा पुराने विधानसभा से सरकार व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नये विधानसभा जा रहे थे। युवाओं के जुलुस में न कोई राजनीतिक दल का नेता था, न किसी पार्टी का झंडा। फिर भी हजारों की भीड़ थी। युवाओं का आक्रोश साफ झलक रहा था।
विरोध मार्च को नए विधानसभा से कुछ दूर पहले जगन्नाथ मंदिर के पास रोकने की पुलिस ने तैयारी कर रखी थी। बैरिकेट लगाए गए थे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर युवा वहीं सड़क पर बैठ गए हैं। प्रशासन से शांति बनाए रखने की अपील को अनसुना कर युवा बार-बार उग्र हो रहे थे।
0 Comments