लिटिल एंजेल्स हाई स्कूल पुन्दाग में वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित

 


लिटिल एंजेल्स हाई स्कूल पुन्दाग में वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित



 संस्कारयुक्त शिक्षा के साथ शारीरिक गतिविधियां भी जरूरी : कहकशां मसूद

रांची। राजधानी के पुन्दाग स्थित लिटिल एंजेल्स हाई स्कूल में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित किया गया। 

समारोह का शुभारंभ कहकशां मसूद ने बतौर मुख्य अतिथि किया।

इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियां भी आवश्यक है। शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है। ऐसे आयोजन बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में काफी सहायक होते हैं।



 उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों और विजेता छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। खेल प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों और उनकी टीम को मौके पर पुरस्कृत किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया। 


 इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी गई प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। 



स्कूल के छात्रों ने कबड्डी, खो-खो, पासिंग द बॉल गेम, टग ऑफ वार, ऊंची कूद, शॉर्ट जंप, शाॅट पुट, कराटे सहित अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया। ओवर ऑल में तिलक गुरूप फर्स्ट और नेहरू गुरुप दूसरे स्थान पर रही। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

 विद्यालय की प्राचार्या रानी तबस्सुम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन नीलोफर जहां वारिस ने किया। वहीं, समारोह की अध्यक्षता स्कूल के डायरेक्टर मसूद कच्छी ने किया।

 मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पैरामाउंट पब्लिक स्कूल के निदेशक अंसारुल्लाह, अफाक एकेडमी के डायरेक्टर महताब सर सहित स्कूल की शिक्षिका सुशीला देवी, सोनी कुमारी, मिस नेहा परवीन, अमित कुमार दास, शान मसूद, स्पोर्ट्स टीचर सोनू कुमार, अकरम राज सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image