जंबांजों_को_सम्मानित_किया..

 


माही_ने_जंबांजों_को_सम्मानित_किया

"मोहसिन साजिद और कलाम ने भारतीय संस्कृति, सहिष्णुता को संजीवनी प्रदान किया और मानवता का अनुपम मिसाल  पेश किया है" :जय_सिंह_यादव

राँची : शुक्रवार की शाम चर्च रोड स्थित माही कार्यालय में बड़ा तालाब कार हादसे के जीवन योद्धाओं के सम्मान में माही संयोजक #इबरार_अहमद की प्रेरणा से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी सदारत #सैयद_सज्जाद_हुसैन ने और समारोह का संचालन #मुस्तकीम_आलम ने किया। इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता #जय_सिंह_यादव की गरिमामय उपस्थिति बनी रही और वार्ड पार्षद #नाजिमा_रजा ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। ज्ञात रहे कि गत दिनों बड़ा तालाब में एक गंभीर घटना होने से बच गई। एक कार मोटर साइकिल सवार को बचाने के क्रम में तालाब में जा गिरी, जिसमें पति, पत्नी और एक साल का बच्चा सवार थे।

 कार डूबने को थी,तभी तीन लोग फ़रिश्ते की तरह आए और तालाब में छलांग लगाकर परिवार को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे। मौलाना आजाद ह्यूमेन इनिशिएटिव (#माही) ने इनकी जांबाज़ी के लिए मोमेंटो_प्रशस्तिपत्र_देकर_और_जैकेट पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जय सिंह यादव ने बोलते हुए कहा कि मोहसिन, कलाम और साजिद ने नफ़रत भरे माहौल में मानवता का अनुपम मिसाल पेश की है। अपनी जान की बाजी लगाकर तीन जिंदगी को न केवल जल समाधि होने से बचाया बल्कि भारतीय संस्कृति, सहिष्णुता को संजीवनी प्रदान किया। बिना यह जाने कि कार के भीतर कौन है,एक हिंदू परिवार को बचाकर गंगा जमुनी संस्कृति, भाईचारा, सद्भावना के दर्शन को जीवंत कर दिखाया। मानवता की यह सेवा ही रिश्तों की डोर को मजबूत करता है। इस अवसर पर वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि एक जिंदगी को बचाना मानवता की रक्षा करना है। अपनी जान जोखिम में डालकर किसी की जिंदगी बचाना यही तहजीब है, यही मजहब है। आज के दुषित माहौल में इन तीनों ने इंसानियत को जिस तरह परिभाषित किया है इससे युवा वर्ग को सीख लेने की जरूरत है और मानवता की बुनियाद पर ही भारत नई इबारत लिखेगा। 

इस अवसर पर माही के कोषाध्यक्ष मोहम्मद ग्यासुद्दीन मुन्ना, अंजुमन इस्लामिया के कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद नक़ीब मिंटू,मोहम्मद,नजीब,वसीम अकरम, माही के कार्यकारिणी सदस्य हाजी नवाब, मोहम्मद सलाहउद्दीन,सरवर इमाम, समर ईमाम ऐफ़ी,शकील अहमद,अजमत अली, मोहम्मद इकबाल,कामरान अहमद,मोहम्मद अशरफ़ हुसैन, माहताब आलम, मोहम्मद हसनैन,जावेद अहमद,मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद मोहसिन,ताहेरीन पंचायत के मोहम्मद शौकत, मोहम्मद शमीम,परवेज़ भाई, सैयद इबरार हसन वगैरह की गरिमामय उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image