दरगाह कमेटी के अध्यक्ष के स्वास्थ्यलाभ के लिए..

 


 सदर हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी के स्वास्थ्य होने के लिए दरगाह पर चादर पोशी की गई

आज दिनांक 14 दिसंबर ,2022 को हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह शरीफ में हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी के स्वस्थ होने के लिए बाद नमाज असर शाम 4:00 बजे चादर पोशी की गई ।
विदित हो कि लगभग पिछले 15 दिनों से सदर हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी की तबीयत खराब है तथा  ब्रेन स्टॉक होने की वजह से रिम्स ट्रॉमा सेंटर में एडमिट है ।


राज्य के सभी दरगाह और इस्लामिक  एदारों में इनके लिए दुआ की जा रही है ।
आज दरगाह कमेटी ने चादर पोशी की जिसकी सदारत सोहेल अख्तर गद्दी उर्फ गब्बर ने की । शहर काजी हाजी मसूद फरीदी ने बाबा के दरबार में दुआ की । चादर पोशी में दरगाह के नायब सदर हाजी जाकिर हुसैन ,सेक्रेटरी मोहम्मद फारूक , प्रवक्ता प्रोफेसर जावेद अहमद खान , मोहम्मद शाहिद , मोहम्मद साजिद , मोहम्मद अफरोज आलम ,मंजूर हबीबी , शोएब अंसारी , मौलाना मोबिन , राजू बाबा फार्मा ,कफिल ,उपसचिव अली अहमद , अतीक उर रहमान  सब ने मिलकर दुआ ए मगफिरत की एवं चादर पोशी की ।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image