झारखंड इदरीसी फाउंडेशन ने किया बायलॉज के लिए समीक्षा बैठक📸 वीडियो देखें किया कहा
रांची: झारखंड इदरीसी फाउंडेशन ने आज दिनांक 18 दिसंबर 2022 दिन रविवार को मधुबन मार्केट मुगल कैफे में फाउंडेशन के बायलॉज के लिए समीक्षा बैठक की। बैठक में ड्राफ्टकर्ता मास्टर अशरफ हुसैन ने कहां के यह बैठक बायलॉज की समीक्षा के लिए है। जिसमें फाउंडेशन के सभी सदस्य को बायलॉज की कॉपी देकर और पढ़ कर सुनाया गया। कुछ त्रुटियां सामने नजर आई तो उसे ठीक किया गया। यहां से पास हो गया है, कल रजिस्ट्रेशन के लिए जाएगा। अशरफ हुसैन ने कहा कि यह देखने में लग रहा की एक कम्युनिटी के लिए हैं लेकिन ऐसा नहीं है यह सब कम्युनिटी के लिए काम करेगी।
फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद तौहीद ने कहा कि फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर काम करेगी। हमारा मकसद है कि हमारे लोग आगे आएं और इसका फायदा उन्हें मिल सके। वही फाउंडेशन के अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि इस फाउंडेशन के संरक्षक मोहम्मद सईद इदरीसी 1986 से सामाजिक कार्य से जुड़े हुए हैं और काम कर रहे हैं। उन्ही के निर्देश पर फाउंडेशन बनाया गया है। ताकि इससे जुड़कर और बेहतर काम किया जा सके। बाइलॉज के रजिस्ट्रेशन के लिए जा रहा है।
जिसमें संरक्षक मोहम्मद सईद, कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद तौहीद, अध्यक्ष आफताब आलम, उपाध्यक्ष जमील अख़्तर सोनू, शबाना आजीम, महासचिव अशरफ हुसैन, सचिव हसनैन, मो मुजाहिद, कोषाध्यक्ष खालिद उमर, प्रवक्ता मोहम्मद तनवीर, और कई सदस्य का नाम शामिल है। आफताब आलम ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाना। आज के इस बैठक में मो तौहीद, आफताब आलम, अशरफ हुसैन, जमील अख्तर सोनू, शबाना अजीम, मोहम्मद नौशाद, तनवीर आलम, मो हसीब, खालिद उमर, मोहम्मद मुजाहिद, मो नौशाद, मो हसनैन, मोहम्मद मकबूल समेत कई लोग थे।
0 Comments