वैश्य मोर्चा ने मुख्यमंत्री को पाँच सूत्री मांग-पत्र दिया
ओबीसी को 27% आरक्षण एवं अन्य मामले पर सकारात्मक पहल की मांग की
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की ओर से आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पाँच सूत्री मांग-पत्र दिया गया. इस मांग-पत्र की प्रतिलिपि राज्यपाल एवं विधानसभा अध्यक्ष को भी दिया गया है. दिए गए मांग-पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा विधानसभा का विशेष सत्र बुला कर ओबीसी को 27% आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव का वैश्य मोर्चा स्वागत करती है. साथ ही मांग की जाती है कि ओबीसी को 27% आरक्षण देने का मामला को राज्य सरकार विधिसम्मत तरीके से आगे बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करे और पारदर्शिता के लिए हर प्रक्रिया एवं गतिविधि को सार्वजनिक करे. राज्य सरकार अपनी जवाबदेही में केन्द्र सरकार से अनुसूची-9 के तहत पारित करवाये और जब तक ओबीसी को 27% आरक्षण नहीं दे दिया जाता है, तब तक राज्य में नई सरकारी बहाली पर पूर्णत: रोक लगाई जाए. दूसरी मांग में कहा गया है कि राज्य सरकार ट्रिपल टेस्ट कराने और ओबीसी को 27% आरक्षण देने के बाद ही निकाय चुनाव कराये जाएं. तीसरे मांग में कहा गया है कि वैश्य मोर्चा द्वारा 9 नवंबर को वैश्य झारखंड आंदोलनकारियों से संबंधित सौंपे गए मांग-पत्र पर सरकार से यथाशीघ्र सकारात्मक पहल करने की मांग की जाती है तथा किये गये पहल से वैश्य मोर्चा को अवगत कराया जाए. चौथे मांग में कहा गया है कि केंद्र सरकार की नियुक्तियां, यहां तक कि बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी सरकारी बहाली में ओबीसी को 3 वर्ष उम्र सीमा की छुट है. वहीं झारखंड में मात्र 2 वर्ष की उम्र सीमा छुट दी जाती है. झारखंड में भी ओबीसी को 3 वर्ष उम्र सीमा की छुट दी जाए. पांचवें मांग में कहा गया है कि झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में वैश्य समाज के लोगों ने भी अहम भूमिका अदा किया था. शहीद हुए, पुलिस की लाठियां खायीं, जेल गये और विभिन्न तरीकों से आंदोलन में अपना योगदान दिया. फिर भी वैश्य समाज की उपेक्षा, हत्या, लूट, रंगदारी, सरकारी दमन जारी है. राज्य सरकार इस ओर ध्यान दे, अन्यथा वैश्य मोर्चा एक बार फिर सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी.
मांग-पत्र केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु, कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष रामसेवक प्रसाद, उप-प्रधान महासचिव इंदुभूषण गुप्ता, संगठन सचिव अनिल वैश्य, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रेणू देवी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहु की ओर से दिया गया है.
0 Comments