झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव का वीर युवा सेना ने किया अभिनंदन
विशेष संवाददाता
जमशेदपुर। झारखंड जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय का गुरूवार को सामाजिक संगठन वीर युवा सेना ने अभिनंदन किया। संगठन के गोलपहाड़ी स्थित कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भरत सिंह ने कहा कि पब्लिक एवं प्रेस एक दूसरे के पूरक हैं। इसलिए दोनों को समाजहित में मिलकर कार्य करना चाहिए। मौके पर मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह वीर युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष देबु सहिस ने कहा कि आज हर व्यक्ति समाज में हो रही गतिविधियों के प्रति सजग है। मीडिया तक सरल तरीके से सूचनाएं प्रेषित हो रही हैं। ऐसे में मीडिया को निष्पक्ष रूप से पत्रकारिता करने की जरूरत है। जेजेडब्ल्यूए के प्रदेश महासचिव ने कहा कि निःसंदेह मीडिया को चौथा स्तंभ कहा जाता है। लेकिन हाल के दिनों प्रेस एवं पब्लिक के बीच समन्वय की कमी संबंधों में ह्रास का कारण बनी है। जिसे दूर करने की जरूरत है। उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही आम लोगों के साथ मीडिया की भूमिका पर विचार गोष्ठी एवं सामाजिक गतिविधियों पर परिचर्चा का आयोजन करेगी। मौके पर प्रेम श्रीवास्तव, आशीष ठाकुर, जयंत नंदी, आलोक शर्मा, चिंटू सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
0 Comments