नाज़िमा रज़ा ने इस्लाम नगर के बालवाड़ी स्कूल के बच्चों को बैठने के लिए कालीन व दर्री भेंट की
ये बच्चें आने वाले समय में तरक़्क़ी व शोहरत के इबारत लिखेंगे :नाज़िमा रज़ा (वार्ड पार्षद-16)
ज्ञात हो कि माही द्वारा चलाया जा रहे कार्यक्रम "The cold is bowled, An initiative by MAHI" व "शिक्षा सभी का अधिकार" के अंतर्गत दिनाँक 8 दिसंबर 2022 दिन जुमेरात को इस्लाम नगर स्थित वाई०एम०सी०ए० बालवाड़ी स्कूल के 45 बच्चों के बीच स्वेटर डिस्ट्रीब्यूट किया गया था जिसमें वार्ड 16 की पार्षद श्रीमती नाज़िमा रज़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई थी
। इसी कार्यक्रम में माही के सक्रिय सदस्य व जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता ख़लील अहमद ने पार्षद के समक्ष बालवाड़ी के बच्चों के बैठने के लिए कालीन व दर्री की मांग रखी जिसे पार्षद ने सहर्ष स्वीकार किया और आज इस्लाम नगर के लोगों के समक्ष उन्होंने बालवाड़ी स्कूल के बच्चों के लिए कालीन व दर्री भेंट करते हुए कहा "ये बच्चें आने वाले समय में तरक़्क़ी व शोहरत के इबारत लिखेंगे"। उन्होंने आगे भी इस स्कूल के लिए हर संभव मदद की बात कही।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ख़लील अहमद, हाजी नवाब, मिल्लत पंचायत के अध्यक्ष जावेद अहमद, लीलू, ताहिर हुसैन, शिबली, शकील अहमद, मोहम्मद सलाहउद्दीन आदि उपस्थित थे।
0 Comments