रांची: जमीयतुल इराकीन कर्बला चौक रांची के मजलिस आमला उम्मीदवार मोहम्मद कमालउद्दीन ने उन तमाम जमीयत के मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने अपना कीमती वोट मुझे दिया। मैं शुक्रगुजार हूं अपने तमाम उन सभी वोटर का जिन्होंने मुझ पर अपना भरोसा जताया और मैं शुक्रगुजार हूं उन टीम का जिसका मेंबर मैं रहा, और इस चुनाव में अपनी टीम के साथ अपने वोटरों के सामने खड़ा हुआ।
मैं शुक्रगुजार हूं अपनी चुनावी कमेटी का जिन्होंने एक बेहतर पारदर्शी चुनाव कराया। साथ ही साथ मैं अपनी बिरादरी के उन सभी सीनियर, बुजुर्गों और गार्जियन जैसे लोगों का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन की देखरेख में यह इलेक्शन अपने अंजाम तक पहुंचा।
0 Comments