नजरअंदाज न करें सिर का दर्द, मेदांता रांची ने शुरू किया विशेष हेडेक क्लीनिक

 


नजरअंदाज न करें सिर का दर्द, मेदांता रांची ने शुरू किया विशेष हेडेक क्लीनिक

Ranchi :  सिर का दर्द भले ही कहने के लिए आम हो लेकिन इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। जब भी सिर का दर्द हो, डॉक्टर से जरूर सलाह लें। सिरदर्द के इलाज के लिए मेदांता रांची ने विशेष पहल की है। इसके लिए विशेष सिरदर्द क्लिनिक को शुरू किया गया है।

इस विशेष क्लिनिक के बारे में और जानकारी देते हुए मेदांता रांची के कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर कुमार विजय आनंद ने बताया कि इस क्लीनिक में सिर दर्द से पीड़ित मरीज को एक प्रश्नोत्तरी दी जाएगी। उसके बाद कुछ अन्य पैरामीटर पर मरीज को देखा जाएगा।डॉ कुमार विजय आनंद ने बताया कि सिर दर्द के कई प्रकार होते हैं। सिरदर्द को सामान्यतः दो भागों में वर्गीकृत किया जाता है, प्राइमरी और सेकेंडरी हेडेक। प्राइमरी हेडेक जिसमें माइग्रेन, टेंशन हेडेक, क्लस्टर सिरदर्द के अलावा कई अन्य तरह के सिरदर्द होते हैं। जिसका डायग्नोसिस मरीज के द्वारा जो जानकारी मिलती है, उसके आधार पर किया जाता है।

सेकेंडरी हेडेक वैसे हेडेक होते हैं, जिसमें कुछ गंभीर अंडरलाइन कारण होते हैं, जैसे इंफेक्शन, स्ट्रोक, ट्यूमर, वैस्कुलाइटिस इत्यादि। ऐसे मरीजों में कई टेस्टों स्कैन करने की जरूरत होती है। क्लीनिक में वैसे मरीज जो सिर के विभिन्न तरह के दर्द से परेशान हैं, वह प्रत्येक बुधवार सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

क्लीनिक में वैसे मरीजों को प्राथमिकता दी जाएगी जो दूरदरज के क्षेत्र से अपना इलाज करवाने आएंगे। क्लिनिक में सिर दर्द के बारे में जागरूकता देने के साथ ही यह भी जानकारी दी जाएगी कि अगर सिर में दर्द है तो डॉक्टर से क्यों मिलना चाहिए? अगर किसी को सिर में दर्द है जो उनकी डेली लाइफ को और उनके कार्य को प्रभावित कर रहा है तो डॉक्टर से क्यों मिलना चाहिए? 

यदि सिर का दर्द रीसेंट ऑनसेट यानी हाल ही में शुरू हुआ हो या बहुत गंभीर शुरुआत हो, सिर के दर्द के साथ बुखार हो, सिर के दर्द के साथ चक्कर आ रहे हो, उल्टी जैसा हो रहा है, सेंस में कमी महसूस हो रही हो या फिर अचानक गिर गए हो, सिर में दर्द के साथ दृष्टि में परिवर्तन हुआ हो, तो न्यूरोलॉजिस्ट से तुरंत मिलना चाहिए।

डॉ कुमार विजय आनंद ने बताया कि मेदांता रांची में इस तरह की पहल पहली बार की जा रही है। वही इस क्लिनिक के बारे में और जानकारी देते हुए मेदांता रांची के Director विश्वजीत कुमार ने बताया कि मेदांता सेहत को लेकर बराबर पहल करता रहता है। मेदांता की कोशिश यह होती है कि लोगों को हर तरह की बीमारी के बारे में सचेत करने के साथ ही उचित और सुविधा पूर्ण इलाज उपलब्ध कराई जाए। मेदांता सेहतमंद इंसान, स्वास्थ्य समाज और उन्नत सुविधा के साथ इलाज के अपने मुख्य ध्येय को हमेशा सर्वोपरि रखता है।

Post a Comment

0 Comments

MK Advance Dental Hospital
Hopewell Hospital
Shah Residency IMG
S.R Enterprises IMG
Safe Aqua Care Pvt Ltd Image