माही द्वारा निःशुल्क मैट्रिक क्रैश कोर्स हेतु टेस्ट सम्पन्न
राँची : मौलाना आजाद ह्यूमेन इनीशिएटिव (माही) के अंतर्गत कर्बला चौक स्थित इराक़ी गर्ल्स हाई स्कूल में निःशुल्क मैट्रिक क्रैश कोर्स के लिए एक टेस्ट का आयोजन किया गया। इस टेस्ट में विभिन्न स्कूलों के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस टेस्ट में मैट्रिक से संबंधित सभी विषयों से वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए ताकि बच्चों के प्रतिभा स्तर को सही तरीके से परखा जा सके और इसी के हिसाब से उन्हें कोचिंग दी जाए।
कमजोर बच्चों को अलग से अतिरिक्त क्लास की व्यवस्था की जाएगी जिससे वह परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सके। मैट्रिक निःशुल्क कोचिंग टेस्ट में शहर के बेथेसदा बालिका उच्च विद्यालय, कुरैश एकेडमी, इराकी गर्ल्स हाई स्कूल, मिल्लत एकेडमी, आजाद हाई स्कूल, उर्सलाइन कॉन्वेंट, संत अन्ना बालिका उच्च विद्यालय, संत आलोईस हाई स्कूल, संत जॉनस हाई स्कूल,
छोटानागपुर बालिका उच्च विद्यालय, संत मार्गरेट्स बालिका उच्च विद्यालय, रेड क्रेसेंट पब्लिक स्कूल, पारामाउंट पब्लिक स्कूल, आफाक़ एकेडमी, सिटी पब्लिक स्कूल, संत जी०एम० स्कूल, एल०जी० हाई स्कूल, के०यू०जी० पब्लिक स्कूल, एच०एम०के० पब्लिक स्कूल, राईन उर्दू गर्ल्स स्कूल, इदरीसिया तंज़ीम के लगभग 200 बच्चों ने हिस्सा लिया। यह टेस्ट पूरी तरह से निःशुल्क था जिसमें विज्ञान,गणित और अंग्रेजी के 40 प्रश्न थे।
टेस्ट को सफल बनाने में माही के दर्जनों सक्रिय सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें माही के मोहम्मद ख़लील अहमद, मोहम्मद सलाहउद्दीन, सरवर इमाम, सरफ़राज़ अहमद सफ्फु, खालिद सैफुल्लाह, नदीम अख़्तर, हाजी मोहम्मद नवाब, कामरान अहमद, अर्शद शमीम, शकील अहमद, नूर आलम, सैफ़ुल हक़, क़मर सिद्दीक़ी, जावेद अहमद, मोहम्मद इक़बाल और मोहम्मद वसीम टेस्ट के बीच मौजूद रहे। यह जानकारी माही के प्रवक्ता मुस्तक़ीम आलम ने दी।
0 Comments