आज झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का सदस्यता अभियान शुरु किया गया. रांची के रेडियम रोड़ स्थित होटल आलोका के सभागार में नवगठित केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं जिला अध्यक्षों को सक्रिय व आजीवन सदस्यता दे कर नवीकरण किया गया एवं उन्हें वैश्य मोर्चा का झंडा प्रदान किया गया. तत्पश्चात अन्य कई कार्यकर्ताओं ने शुल्क अदा करके वैश्य मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की. अब 30 जनवरी तक पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान चला कर वैश्य समाज के सक्रिय एवं प्रबुद्ध लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा.
इस अवसर पर केंद्रीय समिति की बैठक भी की गयी. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन प्रधान महासचिव बीरेन्द्र कुमार ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन सहित अन्य मंत्रियों एवं विपक्ष के विधायकों को मांग पत्र सौंप कर आगामी विधानसभा सत्र में वैश्य समाज के विभिन्न मुद्दों, यथा- ओबीसी को 27% आरक्षण सुगमता पूर्वक लागू करने, वैश्य आयोग का गठन आदि को उठाने तथा पारित करवाने की मांग की जायेगी. धन्यवाद ज्ञापन रांची जिला अध्यक्ष रोहित कुमार साहु ने किया. इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष हीरा नाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष रामसेवक प्रसाद, मोहन साव, अश्विनी कुमार साहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद, सहदेव चौधरी, केंद्रीय महासचिव दिनेश्वर मंडल, केंद्रीय सचिव शिवनंदन प्रसाद, राजेन्द्र मंडल, संगठन सचिव लखन अग्रवाल, अनिल वैश्य, राजेश्वर साव, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, केंद्रीय सदस्य सत्यनारायण प्रसाद, नरेश साहु, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेणू देवी, महासचिव पूनम जायसवाल, प्रेम कुमार, परमेश्वर मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
0 Comments