संसद में अहीर रेजिमेंट की मांग उठाने के लिए आभार:रामाशीष
रांची: पटेल भवन हरमू में अखिल भारतवर्षीय प्रदेश यादव महासभा झारखंड के अध्यक्ष रामाशीष यादव ने प्रेस को संबोधित करते हुए लोकसभा में शून्यकाल के दौरान आजमगढ़ के लोकप्रिय सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के द्वारा भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लोकसभा में उठाने के लिए आभार एवं अभिनंदन किया है। उन्होंने कहा कि बहुत लंबे समय से चल रही अहीर रेजिमेंट की मांग बिल्कुल जायज और न्यायउचित है।
रामाशीष यादव ने कहा, मैं सरकार से ये निवेदन करता हूं कि भारतीय सेना में जल्द से जल्द अहीर रेजिमेंट का गठन करे और यादवों के सहानुभूति का पात्र बने। रामाशीष यादव ने निरहुआ जी के द्वारा दिए गए वक्तव्य जिस दिन अहीर रेजिमेंट का गठन होगा, चीन की रूह कांप जाएगी का स्वागत एवं समर्थन किया है। यादव महासभा के संरक्षक जय सिंह यादव ने कहा कि दिनेश लाल यादव जी निरहुआ भारत भर के यादवों की मांग को सदन में रखकर यादव समाज के प्रति अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि एक लोकतांत्रिक सरकार के समक्ष अहीर रेजिमेंट की मांग को उठाने से देश के सभी यादवों में खुशी का संचार हुआ है। अब लगता है कि हमारी आवाज को अपनी आवाज बनाने वाला कोई है। प्रदेश उपाध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट की मांग अब सर्वदलीय मांग हो चुकी है। सरकार को इसमें जरा भी देर ना करके इस न्याय उचित मांग को लागू कर देना चाहिए। अगर भारत सरकार ऐसा नहीं करती है तो हम लोग पूरे देश में यादव समाज उग्र आंदोलन करेगी। प्रधान महासचिव इंद्रजीत यादव ने कहा कि अखिल भारतवर्षीय प्रदेश यादव महासभा झारखंड इकाई की ओर से निरहुआ जी के प्रति कृतज्ञता और आभार व्यक्त करते हैं,साथ ही आपसे अपेक्षा करते हैं कि भविष्य में भी हमारी न्याय उचित मांगों को लोकसभा में उठाते रहेंगे।इन्होंने कहा कि 18 नवंबर को पूरे देश भर में ही रेजिमेंट की मांग को लेकर रैली एवं प्रदर्शन किया गया था। अब हमारी उम्मीदें जगी है और भारत सरकार को यादवों के प्रति अपनी संवेदनशीलता प्रकट करनी चाहिए। देश की रक्षा में यादवो की बहुत बड़ी शहादत का इतिहास है। वार्ता में मुख्य रूप से सुधीर गोप, बनारस यादव, रामदास यादव, शंभू यादव, जितेंद्र यादव, सुनील यादव, चंदन यादव, जसवंत यादव, महानंद यादव, श्रवण यादव ,सुधांशु यादव आदि उपस्थित थे।
0 Comments